सेवानिवृत हुए लाइन परिचारक राधिका दुबे को श्री फल शाल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

सेवानिवृत हुए लाइन परिचारक राधिका दुबे को श्री फल शाल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया


अनूपपुर

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड/राज्य विद्युत मंडल अंतर्गत उपसंभाग अनूपपुर के चचाई वितरण केन्द्र में कार्यरत रहे वरिष्ठ लाइन परिचारक राधिका प्रसाद दुबे दिनांक 31 मई को सेवानिवृत हुए| इस अवसर पर चचाई वितरण केन्द्र के समस्त कर्मचारियों ने विदाई समारोह आयोजित किया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक अभियंता जितेंद्र गुप्ता जी एव विशिष्ट अतिथि के रूप में कनिष्ट अभियंता उमेश कुमार गुप्ता जी के द्वारा राधिका प्रसाद दुबे जी को पुष्प माला  चंदन लगा कर श्रीफल,साल और प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया| 


सहायक अभियंता जितेंद्र गुप्ता जी ने अपने उदबोधन में कहा की राधिका प्रसाद दुबे जी लगनशील सच्चे व कर्मठ कर्मचारी के रूप मे कार्यरत रहे साथ ही 32 वर्ष 11 माह कार्य करने के बाद भी आज हम सभी के बीच पूर्ण रूप से स्वस्थ और सुरक्षित होकर सेवानिवृत होते हुए हम सभी देख रहे है यह हम सभी के लिए एव इनके परिवार के लिए बहुत ही खुशी का पल है साथ ही एक अच्छे कर्मचारी को सेवानिवृत होते हुए कमी भी होना जाहिर किए| इस विदाई समारोह में सभी कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से ट्रॉली बैग, साल तो कुछ कर्मचारियों ने उपहार भी दिया। 


इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक अभियंता जितेंद्र गुप्ता जी, कनिष्ठ अभियंता उमेश कुमार गुप्ता जी, वरिष्ठ सब स्टेशन ऑपरेटर बीपी तिवारी जी, रमेश तिवारी जी , कल्लू कोरी लाइन इंस्पेक्टर अनूपपुर, बीपी सिंह जी, गंगा राठौर ,सुखपर्णु प्रजापति जी, गणेश यादव जी, पुजारी श्रृष्टि महाराज, सहित लवकुश पटेल, चंद्रमणि चंद्रवंशी, कृपाश बाड़ा, मनोज सिंह, ब्रिजेंद्र द्विवेदी, आलोक राय, संदीप सिंह, राजेश मिश्रा, हरे कृष्ण सिंह, उमाशंकर सिंह, अंकित सिंह, गंगा सागर पटेल, नरेंद्र राठौर, द्वारिका पटेल, रवि वर्मा, नरेंद्र चौरसिया, गेंदलाल चौरसिया, चंद्रिका केवट, अंबिका केवट, अजय चौरसिया, सीताशरण बैगा, रामानंद सागर पटेल सहित अन्य सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में धूम-धाम से विदाई समारोह संपन्न हुआ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget