महिला कर्मचारी के साथ प्राचार्य ने की अभद्रता, पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत, अभद्रता का ऑडियो हुआ वायरल
अनूपपुर
शिक्षा के मंदिर में एक प्राचार्य के द्धारा महिला कर्मचारी के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार शिक्षा के परिसर में काला दाग लग रहा है इस तरह से अमर्यादित व्यवहार करने में प्राचार्य को थोड़ी भी शर्म नही आई अगर इस तरह शिक्षा के परिसर में एक महिला के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है इस महिला के निडरता के कारण प्राचार्य का चेहरा बेनकाब होते हुए दिख रहा है ऐसी कितनी महिला कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार होगा जो अपनी मान सम्मान के कारण चुप रहकर मामले को वही पर शांत करने में ही अपनी भलाई समझी होंगी यह एक सोचनीय सवाल है कि प्राचार्य पहले शिक्षक होता है समाज को शिक्षा देने वाला ही अशिक्षित जैसा हरकत करे जो एक शिक्षा के नाम पर बदनुमा दाग है अगर एक कर्मचारी के साथ इस तरह का बर्ताव हो रहा तो शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चो के साथ किस तरह का बर्ताव होता होगा। प्राचार्य द्धारा जो महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है उसकी ऑडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
*ये है मामला*
वंदना सोनी पति मधुप सोनी निवासी वार्ड न० 8 अनूपपुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर इस आशय की लिखित शिकायत की है कि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य एच एल बहेलिया के द्धारा महिला के साथ अभद्रपूर्ण व्यवहार एवं अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए ड्यूटी वके दौरान मेरे कार्य मे व्यवधान उत्पन्न किया गय पीड़ित महिला ने लिखित शिकायत में बताया कि महिला शा०उ०उ०मा०वि० अनूपपुर में नोडल पर्सन एम पी एस ओ एस भोपाल) के पद पर पदस्थ है। प्राचार्य एच०एल० बहेलिया के द्वारा महिला नाम निर्वाचन कार्य हेतु दिया गया है जिसके कारण महिला की ड्यूटी निर्वाचन कार्य में लग गई है। इसके बाद प्राचार्य द्वारा अनावश्यक महिला को परेशान किया जा रहा है और अभद्रपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, तथा यह बोला जा रहा है कि मैंने तुम्हारी ड्यूटी नहीं लगवाई है तुम ड्यूटी नहीं करोगी एवं तुम अपने डिपार्टमेंट भोपाल में भी मेरे बारे कुछ नहीं बोलोगी तथा अमद्र भाषा प्रयोग कर प्राचार्य महिला को मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा है जिससे कारण महिला को ड्यूटी करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और मानसिक रूप से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। पुलिस अधीक्षक से महिला ने प्राचार्य पर कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई है।
*इस मामले की जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर एवं प्राचार्य एच एस बहेलिया को कॉल किया गया तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ*