एक ही तरह व बिना नंबर वाली गाड़ियां अवैध कार्य मे लिप्त हो सकती है इसकी जांच हो- आजाद बहादुर

एक ही तरह व बिना नंबर वाली गाड़ियां अवैध कार्य मे लिप्त हो सकती है इसकी जांच हो- आजाद बहादुर


शहडोल

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस ओर ध्यान इंगित कराया शहडोल जिले में अधिकतम लोकल काम करने वाली गाड़ियां जो एक ही किस्म की दिखती है टाटा और कई कंपनियों की उसमें नंबर प्लेट ठीक से दिखाई पड़ने वाले नहीं हैं पीछे तो नंबर प्लेट है ही नदारत है अधिकतम गाड़ियां ऐसी है और जिले में तमाम अवैध तरीके से जिस प्रकार से रेत और कोयले का काम जारी है उसमें यह संलग्न हो सकती हैं व्यापार वैध हो या वैध यह व्यापार  की प्रकृति पर निर्भर करता है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण स्थिति यह है कि नंबर प्लेट ना होने से जिस तरह से रोड ऊपर निर्बाध गति से इनका आना जाना है है इससे आम जनों को परेशानी हो रही है और किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाने पर इनकी पहचान नहीं हो पाएगी यह आम जनों के साथ अन्याय पूर्ण स्थिति दिखती है। अतः जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन रोड ट्रांसपोर्ट विभाग से इस बात की पुरजोर मांग करता हूं कि इन गाड़ियों पर नंबर प्लेट सुचारू रूप से लगे  इस बात की कानूनन जिम्मेदारी भी इन विभागों की है, अतः जनहित की बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाया जाए जो बिना नंबर प्लेट की सड़कों पर दौड़ रही है यह लगभग कई महीनों से सालों से ऐसा चल रहा है। यह किसके संरक्षण में चल रहा है क्यों चल रहा है। ऐसा होना नहीं चाहिए यह संविधान भी कहता है कानून भी कहता है। जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है। इन परिस्थितियों से अवगत होते हुए जो कानूनन परिस्थितियां हैं उसके आधार पर इन्हें निर्देश दिया जाए ताकि जन भावनाओं का आदर हो सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget