तानाशाही बर्दास्त नही, जनता के अधिकारों का गला घोट रहा है रेल मंत्रालय- अनिल गुप्ता

तानाशाही बर्दास्त नही, जनता के अधिकारों का गला घोट रहा है रेल मंत्रालय- अनिल गुप्ता


अनूपपुर/जैतहरी

भारतीय जनता पार्टी सयुंक्त शहडोल जिला के पूर्व अध्यक्ष व विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता जी ने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा व रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर रेल प्रशासन की तानाशाही व गैर जिम्मेदाराना प्रवर्ति पर पत्र लिखते हुए कहा कि सम्पूर्ण देश मे रेल्वे माल परिवहन की दृष्टि से दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे जोन बिलासपुर सर्वाधिक राजस्व अर्जित कर प्रथम स्थान पर है किंतु यात्री सुविधाओं के नाम पर सर्वाधिक शोषण व भेदभाव बिलासपुर जोन विशेषकर कोयला क्षेत्र के जनसामान्य यात्रियों को पूर्व में प्रदत्त सुविधाओं से वंचित कर तथा अधिकार का गला घोंटकर श्रेय लेने का दुस्साहस बिलासपुर जोन के जनरल मैनेजर एवं डीआरएम सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी कर रहे है।

भाजपा नेता श्री गुप्ता जी ने अपने पत्र में बेबाक ढंग से सच का आईना दिखाते हुए कहा शहडोल बिलासपुर कोरबा जांजगीर चाम्पा व सरगुजा संसदीय क्षेत्र जहां सर्वाधिक खनिज सम्पदा कोयला से राष्ट्र के उधोग पॉवर प्लांट आदि संचालित है साथ ही रेलवे को कोयला परिवहन से सर्वाधिक आय का राजस्व रिकार्ड दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे  बिलासपुर ने बनाया किंतु देश मे कोरोना वायरस संक्रमण दो वर्षों से बंद यात्री ट्रेने आज दिनांक तक संचालित न करते हुए जो ट्रेन संचालित थी उन्हें भी इस भीषण गर्मी शादी विवाह व ग्रीष्मकालीन  अवकाश अवधि में बंद कर मालगाड़ी का संचालन कराना क्षेत्रवासियों के लिए अभिशाप है।

 भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा यह सच है कोयला की आपूर्ति  देश के उधोग सहित पॉवर प्लांट में अति आवश्यक है किंतु पूर्व में संचालित ट्रेनों को कई महो से निरस्त कर केवल माल परिवहन कराना देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की छबि खराब करने की साजिश व षड्यंत्र है भाजपा नेता श्री गुप्ता जी ने कहा क्षेत्र में यात्री सुविधा की बलि चड़कर केवल और केवल मालगाड़ी चलाना जनहित में नही है भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा बिलासपुर के पूर्व जोन के पूर्व अधिकारीअपने पदोन्नति एवं क्रमोन्नति के लिए रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड का आदेश मनमानी ढंग से मानते है।

 रेलवे बोर्ड ने जब देश के सभी रेल जोन जनरल टिकिट जारी करने का आदेश जाती किया देश मे बिलासपुर जोन ने तीन माह बाद आंशिक रूप से जनरल टिकिट का विक्रय लागू किया इसी तरह स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्री ट्रेन का स्टॉपेज समाप्त कर  स्थानीय सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधियो को असत्य व झूठा तथ्य बताकर आज दिनांक तक स्टापेज से वंचित कर शहडोल संसदीय क्षेत्र में वेंकटनगर जैतहरी बुढ़ार पाली चंदिया उमरिया सहित अनेक मुख्य स्टेशनो में यात्री ट्रेनों को पूर्व के स्टापेज को निरस्त कर गरीब यात्रियों सहित सभी यात्रियों को आर्थिक व मानसिक शोषण में कीर्तिमान स्थापित किया है।

 भाजपा नेता श्री गुप्ता ने एक छोटा सा उदाहरण देते हुए आईना दिखाया कि बिलासपुर -इंदौर व इंदौर बिलासपुर ट्रेन स्पेशल से लेकर अब तक अनेक महत्वपूर्ण स्टेशन जो बिलासपुर जोन अंतर्गत है उनके स्टापेज वेंकटनगर जैतहरी चंदिया सहित अनेक  स्टापेज निरस्त है किंतु जबलपुर जोन अंतर्गत कटनी साउथ के बाद निवार संसारपुर स्लीमनाबाद रोड सहित जैसे अत्यंत छोटे स्टेशनों में स्टापेज है वहाँ यात्री नगण्य है रेलवे बिलासपुर जोन के बेईमान एवं धूर्त अधिकारी क्षेत्रीय जनता को आर्थिक मानसिक शोषण करते हुए हर स्तर पर अत्याचार व तानाशाही प्रवर्ति अपना रखे है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget