जनता झेल रही धूल फर्राटे मार रही ओवरलोड वाहन- राजकमल पांडे

जनता झेल रही धूल फर्राटे मार रही ओवरलोड वाहन- राजकमल पांडे

*तत्कालीन कलेक्टर का आदेश मौजूदा कलेक्टर में प्रभावविहीन*


अनूपपुर

एक ओर जहाँ रेलवे फाटक में फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य निर्माणाधीन है, तो वहीं अंडर ब्रिज के सड़क का कार्य भी निर्माणाधीन है. लेकिन इस बीच नगर में ओवरलोड वाहनो का प्रवेश निरंतर हो रहा है. जिससे नगर की चौपट यातायात व्यवस्था में और बाधक है. तत्कालीन जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नगर में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ओवरलोड वाहनो का प्रवेश निषेध था. लेकिन वर्तमान कलेक्टर के मौजूगी में तत्कालीन कलेक्टर का आदेश सम्भवत: प्रभावविहीन मालूम पड़ता है. वहीं अनूपपुर के यातायात प्रभारी भी नगर की चौपट यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में असक्षम दिख रहे हैं. आज रविवार को यातायात पुलिस बॉक्साइट की ओवरलोड वाहन को रोककर वाहन की जाँच पड़ताल कर रहे हैं. बावजूद इसके की रात्रि 10 के पहले शहर में ओवरलोड वाहन का प्रवेश निषेध है लेकिन अधिसूचना जारी होने के बावजूद भी बॉक्साइट का ओवरलोडिंग जारी है वाहन का ओवरलोड प्रवेश जारी है और इस बीच चौपट यातायात व्यवस्था में नगर की जनता आहत है. इतना ही नहीं बॉक्साइट कि जहां डंपिंग की जाती है वहां से उड़ने वाले डस्ट से स्थानीय लोगों को नुकसान पहुंचा रहा हैं. अगर मेडिकल परीक्षण करवाई जाए तो स्थानीय लोगों में बॉक्साइट के टस्ट के दुष्परिणाम दिख जाएगा. इस गंभीर विषय को अगर नजरअंदाज कर भी दिया जाए तो नगर की जनता के स्वास्थ्य के साथ खुल्ला खिलवाड़ होगा. दूसरी ओर नगर में चौपट यातायात व्यवस्था के बीच ओवरलोड वाहन से नगर की जनता को कष्ट उठाना तो पड़ ही रहा है, लेकिन यातायात पुलिस के गैरजिम्मेदाराना रवैया स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बना हुआ  हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget