चुनाव शांतिपूर्ण हो मद्देनजर 70 गुंडा 69 निगरानी बदमाशो की थाना में पेशी

चुनाव शांतिपूर्ण हो मद्देनजर 70 गुंडा 69 निगरानी बदमाशो की थाना में पेशी


अनूपपुर

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिले के 70 गुण्डा बदमाष एवं 69 निगरानी शुदा बदमाषों की करायी गई चेकिंग।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल द्वारा त्रस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गुण्डा बदमास एवं निगरानी बदमासों की चेकिंग हेतु निर्देषित किया गया था। इसी अनुक्रम में थाना कोतवाली में 10 गुण्डा बदमास, 08 निगरानी बदमास, थाना चचाई में 19 गुण्डा बदमास, 06 निगरानी बदमास, थाना जैतहरी में 13 गुण्डा बदमास, 17 निगरानी बदमास, थाना राजेन्द्रग्राम में 04 गुण्डा बदमास, 05 निगरानी बदमास, थाना अमरकंटक में 09 गुण्डा बदमास, थाना करनपठार में 00 गुण्डा बदमास, 03 निगरानी बदमास, थाना कोतमा में 02 गुण्डा बदमास, 10 निगरानी बदमास, थाना भालूमाड़ा में 03 गुण्डा बदमास, 11 निगरानी बदमास, थाना बिजुरी में 03 गुण्डा बदमास, 10 निगरानी बदमास, थाना रामनगर में 07 गुण्डा बदमास, 04 निगरानी बदमास इस प्रकार 70 गुण्डा बदमास, 69 निगरानी बदमासों को थाने बुलाते हुये उन्हे हिदायत दी गई की किसी भी प्रकार की लोक शांती को प्रभावित न करें। 

चुनाव शांति पूर्ण करवाने के उद्देष्य से पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल द्वारा की गई इस प्रभावी कार्यवाही से गुण्डा बदमास एवं निगरानी बदमासों पर निष्चित रुप से अंकुष लगेगा और उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget