चुनाव के मद्देनजर 63 लीटर अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

चुनाव के मद्देनजर 63 लीटर अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर/कोतमा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के व्दारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध कारोबारियों शराब माफियों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम में अभियान के तहत श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के निर्देशन मे एवं SDOP महोदय कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व मे दिनांक-29/06/22 को रात्रि कस्बा एवं देहात भ्रमण गस्त दौरान मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर की काली रंग की पैशन प्रो मोटर सायकल में दो व्यक्ति अवैध शराब ब्रिकी करने हेतु केशवाही से कोतमा तरफ आ रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ व गवाहान के मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए पिपरिया तिराहा के पास नाकाबंदी किया तो केशवाही तरफ से एक बिना नम्बर काले रंग की पेशन प्रो मोटर सायकल को आते हुए देखा जिसे रोककर चेक किया गया जिसमें एक व्यक्ति मोटर सायकल चला रहा था एवं एक व्यक्ति पीछे बैठा हुआ था बीच में दो पीले रंग के प्लास्टिक के बोरा रखे थे जो एक बोरा में 03 खाकी रंग के कार्टन एवं दुसरी बोरा में 04 खाकी रंग के कार्टून कुल 07 कार्टून रखे मिले कुल देशी प्लेन मदिरा 63 लीटर कीमती 24500 रूपये की मिली मोटर सायकल चालक व पीछे बैठ व्यक्ति से नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक चंदन साहू पिता जगदेव साहू उम्र 18 व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रूपेन्द्र साहू पिता रामनारायण साहू उम्र 18 वर्ष दोनो निवासी ग्राम गढ़ी थाना कोतमा का होना बताये जिन्हें धारा 91 जा०फौ० की नोटिस देकर शराब विक्री व परिवहन करने के संबंध में कागजात चाहा गया जो कोई कागजात का नहीं होना बताया एवं लेख किया। जिनसे धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथन लेख किया गया जो अपने कथन में बताये कि पूरन उर्फ बल्ला साहू निवासी ग्राम गढ़ी के कहने पर पूरन साहू उर्फ बल्ला के साथ देशी शराब दुकान केशवाही जिला शहडोल गये थे व पूरन साहू देशी शराब दुकान केशवाही मे सेल्समेन से कहकर शराब दो बोरो में दिया और पूरन साहू चला गया और शराब ग्राम गढ़ी पूरन साहू उर्फ बल्ला के पास ले जाना बताये उक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर अवैध शराब दो पीले रंग के प्लास्टिक के बोरो मे कुल 07 कार्टून कुल मदिरा 63 लीटर कीमती 24500 रूपये एवं बिना नम्बर की काले रंग की पेशन प्रो मोटर सायकल कीमती 50000 रूपये कुल कीमती 74500 समक्ष गवाहान उपरोक्त के जप्त किया गया । एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की पता तलाश किया बाद जप्त शुदा माल के थाना आया वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

अवैध शराब की उक्त कार्यवाही मे महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक अभिशेक राजन के मार्गदर्शन मे SDOP कोतमा एस एस बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी कोतमा निरी, अजय कुमार, उप निरी. पुष्पराज सिंह, प्र. आर. 127 अरविन्द राय, आर. 208 कृपाल सिंह, आर. 485 सुभम तिवारी, आर. 412 अजय तोमर म० आर० 409 सुप्रिया त्रिपाठी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget