घटना के 6 घंटे के अंदर बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
पीड़िता द्वारा 15 जून 2022 को थाना चचाई में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी हरीलाल वर्मा निवासी चकेठी जो पीड़िता को शादी का झांसा देकर मारपीट कर पीड़िता के साथ बलात्कार किया व किसी को भी जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दिया पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना चचाई में अपराध धारा 323,376,506 ताहि0 एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया साथ ही विवेचना के दौरान आरोपी हरीलाल वर्मा पिता सुदुन वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी चकेठी थाना चचाई को महज 6 घण्टे के अंदर चाचई पुलिस के अथर्क प्रयास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर अखिल पटेल (भा.पु.से). अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ (पी) अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति सउनि0 बालेन्द्र सिंह, सउनि0 महिपाल प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।