3 लापरवाह सचिवों पर हुई कार्यवाही एडीएम ने लगाया 2 हजार का जुर्माना
अनूपपुर
15 जून 2022 अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलियाछोट के सचिव श्री रामनरेश सोनी पर 500 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारपुर के सचिव श्री नीकराम केवट पर 500 रुपये तथा जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलहरा के सचिव श्री बोधन सिंह पर 1000 रुपये की शास्ति अधिरोपित किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बेलियाछोट तथा ग्राम पंचायत शिकारपुर के सचिवों ने विवाह का पंजीयन एवं ग्राम पंचायत दुलहरा के सचिव ने मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सेवाएं समय-सीमा में आवेदकों को प्रदाय नहीं की थीं।