3 नकाबपोशों ने कर्मचारी से दिन दहाड़े लूटे 1 लाख 30 हजार मामला हुआ दर्ज

3 नकाबपोशों ने कर्मचारी से दिन दहाड़े लूटे 1 लाख 30 हजार मामला हुआ दर्ज


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में बरबसपुर पुलिया के पहले बाडा बहरा के पास बाइक में सवार तीन नाकाबपोशों ने काॅलरी कर्मचारी की बाइक को रोककर 1 लाख 30 हजार रूपये नगद की लूट की घटना को अंजाम दिया गया। जहां काॅलरी कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 392 के तहत कार्यवाही करते हुये तीनो आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।

मामले की जानकारी के अनुसार दयाराम केवट पिता मातेराय केवट उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम चोलना ने 21 जून भालूमाड़ा थाना पहुंचकर शिकायत करते हुये बताया कि वह बरतराई काॅलरी में नौकरी करता है। जहां 20 जून की दोपहर लगभग 12.30 बजे मै एसबीआई जमुना से अपने खाता से 1 लाख 30 हजार रूपये नगदी निकाला और अपने पिठ्ठू बैग में नगद रूपये सहित एसबीआई बैंक की पासबुक, चेक बुक को रखकर अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 65 एमए 5605 से अपने घर चोलना जा रहा था। तभी रास्ते में बरबसपुर पुलिया के पहले बाडा बहरा के पास पीछे से एक काले-नीले रंग की बाइक आई जिसमें तीन 20 से 25 वर्ष के तीन लड़के चेहरे में गमछे बांध कर बैठे हुये थे और बाइक चलाते हुये मुझसे आमाडाड़ जाने का रास्ता पूछा और अचानक अपनी बाइक को मेरी बाइक के सामने रोक कर दिया और बाइक में सबसे पीछे बैठा लड़का मेरा बैग जिसमें बैक से निकाले गये नगद 1 लाख 30 हजार, पासबुक, चेक बुक तथा रैन कोट रखा था को लूट कर तीनों मोटर साईकिल से पोड़ी की तरफ भाग गये। जहां शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget