क्या मतदाता 2 वार्ड़ में डालेंगे वोट? मृत पलायन किये लोगो के भी मतदाता सूची में नाम हुई शिकायत
अनूपपुर/राजनगर
अनूपपुर जिले के आखिरी छोर पर स्थित तीनो नए नगर परिषदों में चुनाव की तयारी जोरो पर है पर हकीकत कुछ और है बीस जून को राजनगर के ऋषिकेश चटर्जी ने निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को एक शिकायत की है जिसमे साफ साफ एक वोटर के कई वार्ड में नाम मौजूद है कुछ वोटरों के तो अपने वार्ड में भी कई बार नाम है जिसमे कुछ लोगो का निधन कई वर्ष पूर्व हो चुका है कई लोग अपने मूल निकास जैसे यूपी बिहार बंगाल छत्तीसगढ़ और अनेक राज्यों में जा चुके है उन सभी का नाम इस वोटर लिस्ट में मौजूद है इन सबकी गिनती करके छोटी से ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाया गया ताकि सरकार के खाते से विकास के नाम करोड़ों रुपए मंगवाए जा सके एक महत्वपूर्ण बात ये भी है इसमें विकास के सरकारी भूमि है ही नही पूरी भूमि कोल इंडिया के लीज पर है ऐसे में विकास के लिए मंगवाए गए पैसे का सही उपयोग कहा हो पाएगा जैसे सबने मिलकर पूर्व मे भी नौकरी और फंड की हेरा फेरी की है जिस पर अभी भी जांच चल रही है वैसी ही चुनाव के बाद घोटाले चलते रहेंगे।