लूटपाट के 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

लूटपाट के 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूट का माल बरामद


अनूपपुर/रामनगर

13 जून 2022 को फरियादी राजेन्द्र मिश्रा पिता स्व0 दीपनारायण मिश्रा उम्र 49 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 16 पंडितान मोहल्ला मझौली थाना भालूमाडा का दिनांक 12 मई 22 के रात 10.00 बजे वह मजदूरी के पैसे पेमेन्ट करने लाल सिहं के घर ग्राम मलगा जा रहा था तभी डमरू चौधरी एवं बेन सिंह गोंड निवासी मलगा इसके साथ गाड़ी में बैठकर लाल सिहं के घर जाने लगे गुल्लू टोला आम बगीचा के पास डमरू चौधरी एवं बेन सिंहं पेशाब करने को बोल कर गाड़ी से उतरे एवं फरियादी के साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर गाली गलौज किये एवं फरियादी के पास से नगदी 10000 रूपये व एक कीपैड सेलकोर कम्पनी का मोबाइल कीमती 950 रूपये लूट लिये है जिसकी रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्र0 234/22 धारा 394,34 ता.हि. का अपराध कायम किया गया है। साथ ही प्रकरण गम्भीर किस्म का होने से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये, रामनगर पुलिस द्वारा लूट के इस प्रकरण में तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपी 01 - कमलदास चौधरी उर्फ डमरू पिता दादूराम उम्र 35 वर्ष निवासी दर्रीटोला मलगा, 02- राजकुमार सिहं गोडं उर्फ बेन सिहं पिता सदन सिहं उम्र 22 वर्ष निवासी मलगा थाना रामनगर जिला अनूपपुर को घटना के महज कुछ घण्टो के अन्दर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने उक्त लूट की घटना को घटित करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से नगदी 9000 रूपये व एक सेलकोर कम्पनी का कीपैड मोबाइल कीमती 950 रूये कुल कीमती 9950 रूपये जप्त किया गया व आरोपीगण उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया इस प्रकार रामनगर पुलिस द्वारा लूट के साथ मारपीट हुई घटना के आरोपियो को लूटी गई रकम के साथ तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये घटना के कुछ घण्टो के पास आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्ग दर्शन एवं श्रीमान् एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के कुशल नेतृत्व में उपनिरी0 विपुल शुक्ला, सउनि० विनोद नाहर, प्रआर0 निरंजन खलको, आर0 विनोद मरावी, आर0 कपिलदेव चक्रवर्ती के द्वारा की गई।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget