अवैध खाद्यान्न परिवहन करने पर पुलिस की कार्यवाही, 21 बोरी चावल जप्त

अवैध खाद्यान्न परिवहन करने पर पुलिस की कार्यवाही, 21 बोरी चावल जप्त


अनूपपुर/कोतमा

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के व्दारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध कारोबारियों के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी अनुक्रम मे अभियान के तहत श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के निर्देशन मे एवं SDOP महोदय कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व मे दिनांक-29/06/22 को रात्रि दौरान कस्बा भ्रमण सूचना प्राप्त हुई की एक 04 पहिया वाहन क्र0 एमपी 18 जी ए 4922 अशोक लिलेंड में अवैध खाद्यन लोड है जो बगैहा टोला तरफ से एलआईसी बिल्डिंग के पीछे बनिया टोला तरफ जा रहा है की सूचना पर हमराह स्टाप व गवाहो के एलआईसी बिल्डिंग के पीछे बनिया टोला कोतमा जाते समय बनिया टोला कोतमा खाली पड़े मैदान तरफ पहुँचे जो ग्राउन्ड में एक 04 पहिया वाहन दिखा उक्त वाहन से 02 व्यक्ति जल्दी जल्दी चावल की बोरी- बोरी झाडियों मे फेक रहे थे पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भाग गया एक व्यक्ति पकड़ा गया मैदान मे लगी झड़ियों में 21 बोरी चावल पड़ा मिला पकडे गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम लक्ष्मण चौधरी पिता दशरू चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बेला थाना गोहूपारू जिला शहडोल हाल निवासी वार्ड क्र0 07 एलआईसी के पीछे कोतमा का होना बताया जिससे वाहन क्र0 एमपी 18 जी ए 4922 अशोक लिलेंड से लोड चावल की फेकी गई बोरी के वैध कागजात एव भागने वाले व्यक्ति व बाहन मालिक का नाम पता की जानकारी धारा 91 जा0 फौ का नोटिश देकर चाही गई जो बताया की भगाने वाला व्यक्ति वाहन चालक सोनू चौधरी निवासी बुढानपुर का है एवं वाहन मालिक दशरू चौधरी निवासी ग्राम बेला थाना गोहपारू जिला शहडोल का है एवं गाड़ी के कागजात व चावल के कोई कागजात नही होना बताया चोरी से संबंधित व्यक्ती व्युक्त संदेह पाये जाने व आरोपी लक्ष्मण चौधरी पिता दशरू चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी बनिया टोला कोतमा एवं चालक सोनू चौधरी निवासी बुढानपुर का कृत्य धारा 41(1-4) जा०फौ0/379 ता0हि0 के अंर्तगत दण्डनीय पाये जाने से व आरोपी लक्ष्मण चौधरी के कब्जे से वाहन क्र एमपी 18 जीए 4922 एवं 21 बोरी चावल जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया व अन्य आरोपियों की पता तलाश किया बाद जप्त शुदा माल के थाना आया वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget