ट्रेन के स्लीपर कोच में गांजा लेकर आ रही 2 महिलाओं को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेन के स्लीपर कोच में गांजा लेकर आ रही 2 महिलाओं को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में यात्रियों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन में जनरल टिकट की सुविधा अभी नहीं है उसके बावजूद भी एक्सप्रेस ट्रेनों में गांजा की तस्करी करते आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम ने 2 महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

बुधवार को छत्तीसगढ़ सीमा से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर स्टेशन में आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने छापेमारी कर दो महिलाओं को गांजा तस्करी करते पकड़ लिया। उनके पास से 50 हजार रुपए का 6 किलो गांजा बरामद किया गया। दोनों महिलाएं हीराकुंड एक्सप्रेस में उड़ीसा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के बुढार जाने की तैयारी में थीं।

रेल सुरक्षा बल की ओर से रेलवे बोर्ड के आदेश पर ऑपरेशन नारकोस अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर, शहडोल, अंबिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़ सभी जगहों पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ट्रेनों के साथ ही स्टेशनों में जांच कर रही है। बुधवार को टीम को खबर मिली कि ट्रेन नंबर 20807 विशाखापट्टनम अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस के एस-2 कोच के सीट 14, 15 पर दो महिलाएं यात्रा कर रहीं हैं, जो गांजा लेकर जा रही हैं। खबर मिलते ही रेल पुलिस टीम कोच में पहुंच गई। लेकिन, वहां महिलाएं नहीं मिली दोनों महिलाएं अनूपपुर स्टेशन पर उतर गई थी क्योंकि उस ट्रेन का बुढार स्टॉपेज नहीं था।इधर ट्रेन रवाना होने के बाद टीम ने प्लेटफॉर्म में संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। तब शहडोल जाने वाले छोर पर दो महिलाएं नजर आईं। टीम ने उनके बैग की तलाशी ली, तब मादक पदार्थ गांजा मिला। पूछताछ में पता चला कि महिला गणेशी गोस्वामी जबलपुर के बिलपुरा की रहने वाली हैं। वह अपनी सहेली संध्या लुईस उर्फ लाली जेम्स के साथ गांजा लेकर बुढ़ार जा रही थीं। रेल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget