मुंगेरी लाल के हसीन सपने, पैराशूट प्रत्याशी व बागियों के दम पर प्रचंड बहुमत से क्या जीत रही है पूरे 15 वार्ड़?
अनूपपुर
अनूपपुर नगरपालिका परिषद के चुनाव का बिगुल बज चुका है देश की 2 सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस और भाजपा का टिकट वितरण का काम पूरा हो चुका है दोनो ही पार्टी के टिकट के दावेदारों को निराशा हाथ लगी है दोनो ही पार्टी के टिकट वितरण में लोग मुँह देखा टिकट देने का आरोप लगा रहे हैं देखा यह जा रहा है कि दूसरे पार्टी से स्तीफा देकर 2 दिन पहले पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये और उनको टिकट दे दिया गया है जो व्यक्ति कई दशक से पार्टी के साथ जुड़ा था उसका नही हो सका तो ये किसी और के क्या होंगे मगर पार्टी उन लोगो पर अपना विश्वास जताया है जबकि पार्टी में पुराने और बोल्ड चेहरे पहले से मौजूद हैं उनको दरकिनार कर दिया गया है पैराशूट प्रत्याशी को टिकट देकर पार्टी अपने लिए गड्ढा खोद रही है। वार्ड़ नं. 7, 9, 13, 5 के अलावा कई वार्डो में देखा जा सकता है। अनूपपुर में 13 जुलाई को नगरपालिका परिषद के लिए मतदान होना है इसी के चुनाव प्रचार करने के लिए मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के खजुराहो सांसद बी शर्मा अनूपपुर पहुँचे और बातों बातों में बोल गए कि अनूपपुर के जनता जनार्दन के दम पर नगरपालिका के 15 वार्डो में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी मगर यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को सुनने में भले अच्छा लगे मगर आम जनता के लिए एक मजाक से ज्यादा कुछ नही है अनूपपुर जिला मुख्यालय के कई वार्डो में भाजपा के प्रत्याशी को भाजपा के बागी प्रत्याशी पार्टी के टिकट वितरण से नाराज होकर जोरदार टक्कर दे रहे हैं क्या प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा को इस बात की जानकारी नही है क्या अगर है तो अपनो को संभाल नही पा रहे हैं और 15 वार्डो को जीतने का सपना दिखा रहे हैं। अगर जानकारी नही है तो उनसे यह बात क्यू छुपाई गयी समझ से परे है। भाजपा के 7 से 8 सीट आने के जहाँ पर लाले पड़ रहे हैं भाजपा के अध्यक्ष बनना मुश्किल लग रहा है वहाँ इस तरह बिना सर और पैर वाली बात करना मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा ही लग रहा है। जनता किसको कहा बैठाती है यह जनता को तय करना है। किसी के कहने से अगर चुनाव जीत जाते तो तस्वीर कुछ अलग होती भाजपा अपने ही पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संभाल नही पा रही है संतुष्ट नही कर पा रही है। जमीनी हकीकत को नजर अंदाज करके केवल भाषण बाजी से चुनावी नैया पार नही की जा सकती हैं। पैराशूट प्रत्याशी और बागी प्रत्याशी पार्टी को कितना नुकसान पहुचाते है आने वाला समय बता देगा और अनूपपुर नगरपालिका की जनता 13 जुलाई को अपना मूड का फैसला मतदान करके भाजपा और काँग्रेस किस्मत मतपेटियों में बन्द कर देगी और मतगणना के दिन दोनो पार्टियों को पता भी चल जाएगा
*प्रदेश अध्यक्ष का चुनावी दौरा*
आगामी 13 जुलाई 2022 को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार भरने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा अनूपपुर जिले के वार्ड नंबर 14 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए दोपहर लगभग 2:00 बजे पहुँचे उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए यह शुभ संकेत है पहला उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है आगे भी परिणाम भाजपा के पक्ष में बेहतर साबित होगा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका अनूपपुर जिले से पुराना नाता है अनूपपुर जिले का नेतृत्व क्षमता ताकतवर है चुनाव में कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर जाएं हमें गर्व है भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर जिनके नेतृत्व में हम इस चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल करेंगे भाजपा के हर कार्यकर्ता के पीछे एक बड़ी ताकत नेतृत्व खड़ी है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो गुड गवर्नमेंट के माध्यम से देश और प्रदेश के अंदर गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू कर उनके जीवन शैली को बदलने का कार्य किया है किसी भी पार्षद के मन में यह बात नहीं आनी चाहिए कि वह कमजोर है पूरी दृढ़ता के साथ चुनाव मैदान में काम करना है पहले की सरकार है गरीबी हटाने का केवल नारा देती थी भाजपा की सरकार ने गरीबों के जीवन को बदलने का कार्य किया है आजादी के इतिहास में जो कार्य भाजपा के कार्यकाल में हुआ है वह कभी नहीं हुआ पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंतोदय के सपने को साकार करने की दिशा में बड़े पैमाने पर कार्य किए गए हर गरीब के सर पर छत का सहारा गैस कनेक्शन आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपचार बेटी अभिशाप नहीं वरदान है इस दिशा में भाजपा की सरकार ने कई योजनाएं लागू करके बालक बालिका की बढ़ती खाई को भरने का कार्य किया है कौन क्या बन जाएगा किसी को कोई पता नहीं यह भाजपा है कोई नहीं जानता था कि एक जनजातीय महिला देश की राष्ट्रपति बन जाएगी लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह संभव हो सका एक जनजातीय महिला को देश के उच्च शिखर पर विराजमान किया गया श्री शर्मा ने प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की कार्यशैली पर कई सवाल खड़ा किए उन्होंने कहा कि प्रदेश के कांग्रेसी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बंटाढार नंबर वन है तो प्रदेश के कांग्रेश अध्यक्ष कमल नाथ बंटाढार नंबर दो है कांग्रेसी जमीन से गायब इसलिए हो रही है क्योंकि इनके झूठ फरेब के कारण हर कोई आहत है कांग्रेस सरकार के दौरान अनूपपुर शहडोल जिले में आने के दौरान सड़कों में जो गड्ढे हमने देखे हैं वह आज भी भूलता नहीं है लेकिन अब सड़कों का ऐसा जाल भाजपा की सरकार में बिछाया गया है कि अब पेट का पानी भी नहीं हिलता है भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य हर कार्यकर्ता की ताकत है और इसे बूथ पर बताने की आवश्यकता है हमारी योजनाओं को लेकर मतदाताओं के बीच सभी कार्यकर्ता को जाना है और हर बूथ पर जीत दर्ज करनी है कार्यक्रम के समापन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने भाजपा के वरिष्ठ दिवंगत नेता ओम प्रकाश द्विवेदी के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और परिवार वालों को सांत्वना दी ।