भाजपा के नेता कृष्णानंद द्विवेदी कांग्रेस में शामिल 13 नंबर से टिकट लगभग फाइनल
अनूपपुर
चुनाव अनूपपुर में बागियों का बोलबाला और पार्टी बदलने का फार्मूला चल रहा है वार्ड़ नं. 13 के निवासी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णानंद द्विवेदी एवं उनकी पत्नी श्रीमती सीमा द्विवेदी ने भाजपा छोड़ ली कांग्रेस की सदस्यता आज ग्रहण कर ली है। कृष्णानंद द्विवेदी भाजपा के काफी समय से नाराज चल रहे थे कई बार वार्ड़ क्रमांक 13 से टिकट की आस लगाए बैठे थे मगर भाजपा पार्टी द्वारा उनको तवज्जो नही दिया जा रहा था इस बार भी उनका नाम वार्ड़ नं. 13 से टिकट की सूची से गायब होने के कारण भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता अपनी पत्नी सहित के ली। सूत्र बताते हैं कि वार्ड़ नं. 13 से पवित्रा धीरेंद्र सिंह की टिकट काट कर कृष्णानंद द्विवेदी कि पत्नी सीमा द्विवेदी को देने जा रही है। कांग्रेस के वार्ड़ नं. 13 से इनका टिकट फाइनल माना जा रहा है।