चुनाव के पूर्व 1 लाख 17 हजार की अवैध शराब हुई जप्त, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर/रामनगर
वर्तमान में पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव वर्ष 2022 में अवैध रूप से शराब निर्माण, बिक्री व परिवहन की लगातार सूचना मिल रही थी तथा उक्त शराब निर्माण व परिवहन से निष्पक्ष चुनाव में बाधा उत्पन्न करने की शिकायते मिल रही थी जिस पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा निर्देशित किया गया था। वही अवैध गतिविधियों व अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध व शांति पूर्ण व निष्पक्ष चुनाव की कार्यवाही के क्रम में थाना रामनगर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि झीमर नाले से कच्ची शराब तैयार कर उसे अवैध रूप से बेचा जा रहा है। दिनांक 28.06.22 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम झीमर मे नाले के अन्दर अवैध रूप से हाथ भट्टी की महुआ शराब कुछ लोग बना रहे है उक्त सूचना पर थाना रामनगर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक व सजगता से कार्यवाही करते हुये ग्राम झीमर नाला पहाड़ी के अन्दर नाले में दबिस देकर वहा से एक प्लास्टिक के डिब्बा में हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब 05 लीटर कीमती 500 रूपये एवं 130 प्लास्टिक के डिब्बे जिसके अन्दर प्रत्येक डिब्बे में डूबा हुआ करीबन 5-5 किलो महुआ लहान मिला जो कुल महुआ लहान 650 किलोग्राम कीमती 39000/- रूपये पाया गया (उक्त महुआ लहान से 650 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 1,17,000/- रूपये बन सकती है) तथा मौके पर शराब उतारने का उपकरण एक गंजा, एक पाईप कीमती 500/- रूपये कुल कीमती करीबन 40000/- रूपये का जप्त किया गया व आरोपी मंगल सिंह पिता कबीर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी कुम्हार दफाई पौराधार को वहा पर कच्ची शराब बनाते हुये पकड़ा गया व उक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया व थाना रामनगर में अपराध क्र0 266/22 धारा 34 (1) (F) आबकारी एक्ट का कायम किया गया। तथा पंचायत चुनाव व नगरीय निकाय चुनाव वर्ष 2022 के आचार संहिता के लागू होने के बाद से थाना रामनगर पुलिस के द्वारा दिनांक 27.05.22 से दिनाकं 28.06.22 तक कुल 21 प्रकरण आबकारी एक्ट के दर्ज किये जाकर 106 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब हाथ भट्टी कीमती 10600 रूपये जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के कुशल मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के नेतृत्व में उपनिरी0एस0एल0 मरावी, प्रआर0 सनत द्विवेदी, प्रआर0संजीव त्रिपाठी, प्रआर0बसन्त कोल, प्रआर0योगेन्द्र मिश्रा,प्रआर0निरंजन खलको, आर0 अंशू कुमार,आर0 रिन्कू गोले के द्वारा की गई।