जन सहयोग एवं मनरेगा से हो रहा ग्राम पंचायत सेमरा में भव्य अमृत सरोवर तालाब का निर्माण

जन सहयोग एवं मनरेगा से हो रहा ग्राम पंचायत सेमरा में भव्य अमृत सरोवर तालाब का निर्माण, तकनीकी अमला द्वारा निरंतर किया जा रहा निरीक्षण


शहड़ोल/गोहपारू

जन सहयोग एवं किसान मोर्चा के साथ-साथ अधिकारियों की सहभागिता से ग्राम पंचायत सेमरा में भव्यअमृत सरोवर तालाब गिरना घाट में मौले बैगा के खेत के पास,जिले में सबसे पहले स्वीकृत किया गया जिसका निर्माण कार्य अधिकारियों की अभिरक्षा में तकनीकी स्तर पर कराया जा रहा है आपको बता दें अमृत सरोवर तालाब किसानों के लिए वरदान साबित होगा निर्माणाधीन तालाब में केवल अधिकारी ही नहीं ग्राम वासी भी जन सहयोग करने से नहीं चूक रहे तथा समय-समय पर,स्वयं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राम नारायण मिश्रा उनके सहयोगियोंद्वारा उक्त तालाब का निरीक्षण वा ग्राम वासियों के साथ मिलकर श्रमदान भी किया जा रहा है आपको बता दें जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा में निर्माणाधीनअमृत सरोवर तालाब मोले बैगा के खेत के पास जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 18 लाख 45 हजार रुपए की गई है जिसमें जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती दिव्या त्रिपाठी संवेदनशील,सहायक यंत्री प्रशांतलगारखा उपयंत्री सीता शरण शुक्ला जनपद पंचायत की ए,पी,ओ ,श्रीमती रानी महोबिया द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है अमृत सरोवर तालाब निर्माण में किसी प्रकार की भी अनियमितता नहीं बरती जा रही शायद यही कारण है किसी को विकास रास नहीं आ रहा अन्य दलों से ताल्लुक रखने वाले विचारधारा के कुछ व्यक्ति जो ग्राम पंचायत सेमरा में ही निवास करते हैं वे किसान मोर्चा के संवेदनशील,जिला महामंत्री को बदनाम करने की कोशिश में दिन रात,लगे हुए हैं तभी तो वे,सांठगांठ तालमेल जैसे शब्दों का उपयोग कर झूठी खबर को प्रकाशित कराते,हैं

जिलामहामंत्री का पूर्व से भी किसान गतिविधियों व किसानों को आगे लाने में हमेशा  रुचि रही है,जी हां भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री राम नारायण मिश्रा द्वारा उक्त तालाब निर्माण की स्वीकृत में स्वयं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अपने मोर्चे से आवेदन कर सबसे पहले अपने ग्राम पंचायतसेमरा में अमृत सरोवर तालाब का प्रस्ताव रखा और अपनी निगरानी में ही उक्त तालाब निर्माण तकनीकी अधिकारियों के साथ,करवा रहे हैं शायद यही कारण है राजनीतिक पृष्ठभूमि में अपनी अच्छी छवि रखने वाले जिला महामंत्री दलों से ताल्लुक रखने वाले  विचारधारा के लोगों  के गले नहीं उतर रहे कुछ दिनों पूर्व उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य फर्जी मस्टर रोल व जेसीबी से कार्य कराने तथा आपसी सांठगांठ का उल्लेख कर झूठाशिकायती पत्र समाचार के माध्यम से प्रकाशित कराया गया था  जबकि आपको बता दें उक्त निर्माण कार्य में खुदाई का कार्य जेसीबी मशीन से,ही कराने का प्रावधान है और फेंकने का कार्य लेबर को करना है जो,उसी अनुरूप कराया जा रहा है समय-समय पर मस्टररोल से मजदूरों को भुगतान कराना रोजगार उपलब्ध कराना जैसा  कार्य किया जा रहा है जिससे मजदूर एवं कृषकों में खुशी की लहर है किंतु, गंदी मानसिकता  के व्यक्तियों को कभी विकास रास नहीं आया शायद यही कारण है जो जिला महामंत्री को बदनाम करने व अधिकारियों को भी निशाना बनाया गया जो बहुत ही निंदनीय है

*इनका कहना है*

ग्राम पंचायत सेमरा में अमृत सरोवर तालाब का निर्माण गुणवत्ता युक्त प्रशासनिक अधिकारियों की अभिरक्षा में कराया जा रहा है जिससे हमारे किसानों को लाभ मिलेगा मै,तकनीकी अमला का आभार व्यक्त करता हूं जो निरंतर अपनी निगरानी में कार्य करा रहे हैं 

*राम नारायण मिश्रा जिला महामंत्री किसान मोर्चा जिला शहडोल मध्य प्रदेश*

ग्राम पंचायत सेमरा में निर्माणाधीन तालाब का सतत निरीक्षण मेरे द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया जा रहा है और गुणवत्ता युक्त तालाब निर्माण कराया जा रहा है 

*प्रशांत लगारखा सहायक यंत्री जनपद पंचायत गोहपारू*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget