रेल संघर्ष समिति ने सौपा स्मरण पत्र बंद पड़ी यात्री ट्रेनो को तत्काल चालू करे रेल प्रशासन
रेल रोको आंदोलन के उपरांत 15 दिन के आश्वासन के बाद मांग नहीं पूरी होने पर रेल संघर्ष समिति बिजली ने स्मरण पत्र मे दी चेतावनी
अनूपपुर/बिजुरी
करोना कॉल के बाद बंद पड़ी समस्त यात्री ट्रेनों के परिचालन हेतु रेल संघर्ष समिति बिजुरी के द्वारा लगातार पत्राचार कर ज्ञापन के माध्यम से व धरना प्रदर्शन कर अंतिम में रेल रोको आंदोलन करने को मजबूर हुई! तदुपरांत रेल प्रशासन के उच्च अधिकारियों के द्वारा 15 दिनों में समस्या का हल करने के आश्वासन दिया ! उसके बाद रेल रोको आंदोलन को स्थगित किया ! लेकिन रेल प्रशासन की हठधर्मिता और तानाशाही अपनी चरम सीमा को लांघती गई और 15 दिन पूरे होने के बाद भी रेलवे प्रशासन से कोई भी सुखद खबर जनता के बीच नहीं प्राप्त हुई इसी को देखते हुए रेल संघर्ष समिति बिजुरी और क्षेत्र वासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से रेल प्रशासन को लगातार अपने फेसबुक ट्विटर वॉल के माध्यम से याद दिलाते रहे मगर फिर भी रेल प्रशासन ने किसी एक की भी सुध लेना सही नहीं समझा ! थक हार कर रेल संघर्ष समिति बिजुरी और क्षेत्र वासियों ने स्मरण पत्र देते हुए रेल प्रशासन को चेतावनी दे डाली है कि अब हम बिना सूचना दिए कभी भी किसी वक्त माल गाड़ी के पहियों को हमेशा के लिए रेलवे स्टेशन से हिलने नहीं देंगे! रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने स्टेशन मास्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर स्मरण पत्र में उल्लेख किया है कि इस बार भीड़ 10 गुना ज्यादा होगी और अनूपपुर से अंबिकापुर के समस्त स्टेशनों में रेल के पहियों को रोका जाएगा इसकी समस्त जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी इतना ही नहीं रेल संघर्ष समिति बिजुरी ने आंदोलन के रूप को और भी व्रहद बताते हुए कहा है कि हमारा आंदोलन एक बार उग्र रूप भी ले सकता है।