जंगल में जुआ का खेल पुलिस मौन अंकित और रंजन की जोड़ी का कमाल
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के थाना कोतमा के अंतर्गत इन दिनों रेऊला के आसपास के जंगलों में बामन परी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है जिसमें स्थानीय जिम्मेदारों की मिलीभगत बताई जा रही है ज्ञात हो कि रेऊला के आसपास के जंगलों में इन दिनों अंकित रंजन की जोड़ी ने जुआ खिलाने का जिम्मा लिया है और यह दावा करते हैं कि हमारी संबंधित जनों से पूरी सेटिंग है और प्रतिदिन जगह बदल बदल कर जुए का फड सजाकर इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है ज्ञात हो कि कोयलांचल सोहागपुर जमुना कोतमा हसदेव क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ तक के खिलाड़ी जुआ खेलने के लिए इन फडो में टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों से आते हैं और अपना सब कुछ लुटा कर चले जाते हैं पिछले वर्षों मे कोयलांचल क्षेत्र जमुना कॉलरी निवासरत एक रजक परिवार जुवा में अपना सब कुछ हार जाने के बाद पूरे परिवार सहित अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली थी तक शासन प्रशासन हरकत में आया और कुछ दिनों के लिए यह जुए का अवैध कारोबार बंद था लेकिन वर्तमान समय में यह पुनः धड़ल्ले से चल रहा है जिसके कारण कई घर बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं और युवा वर्ग इस जुए के खेल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं और जब युवा वर्ग जुआ में अपना पैसा हार जाता है तब हुआ चोरी डकैती व अन्य कार्यों को अंजाम देने के लिए मजबूर रहता है और उक्त जुए के अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले लोग कई जगह रास्ते में अपने आदमी बैठा कर रखते हैं कि कोई जिले का जिम्मेदार आदमी अगर आता है तो वह उन्हें फोन द्वारा पहले ही सूचित कर देते हैं रेऊला व आसपास के लोगों ने जिले के ईमानदार युवा तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल महोदय जी से मांग किया है कि जिले की एक पुलिस टीम गठित कर छापामार कार्यवाही कर उक्त चल रहे 52 तरीके के खेल को बंद कराया जाए ताकि आमजन अमन चैन की जिंदगी गुजर बसर कर सकें
*इनका कहना है*
रेऊला के जंगलों में अगर जुआ चल रहा है तो हम टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही करते हैं
*अजय कुमार बैगा थाना प्रभारी कोतमा*