संजीवा रेड्डी ने इंटक को अपनी जागीर समझी कांग्रेस से कोई नाता नहीं- अंबाती कृष्णमूर्ति
अनूपपुर/अमरकंटक
अमरकंटक की स्थित बर्फानी आश्रम में राष्ट्रीय मजदूर संघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय महा अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबाती कृष्णमूर्ति ने इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि संजीवा रेड्डी ने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक को अपनी निजी जागीर समझ कर कार्य कर रहे हैं यही नहीं कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस के बनाए भवनों पर चलने वाले इंटक पर कई दशकों से सांप की कुंडली की तरह कब्जा जमाए बैठे संजीवा रेड्डी का कांग्रेस की विचारधारा से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है इस बात को खुद संजीवा रेड्डी भी अपने कई संबोधन ओं में कह चुके हैं कि कांग्रेश का मैं गुलाम नहीं यह जिगर बात है कि संजीवा रेड्डी ने कांग्रेश के नाम पर पूरे देश भर में मजदूर यूनियन की अपनी दुकान चलाकर दीपक के भवनों पर कब्जा करके उस भवन का नाम इंटक भवन से संजीव दिया गया।
*काउंसिल के चुनाव में हार चुके हैं संजीव रेड्डी*
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अबायती कृष्णमूर्ति का कहना था कि इंटक के काउंसिल मेंबरों के चुनाव में वहां हम से हार चुके हैं पर अपनी लूट का सूट की दुकान चलाने के लिए जोड़ तोड़ कर इंटक को कांग्रेसी विचारधारा से दूर रहकर खुद एक ट्रस्ट बनाकर इटक को अपनी निजी जागीर समझ कर मजदूरों के हित को त्याग कर केवल अपना हित और अपना विकास करने के लिए सांप की कुंडली की तरह संगठन पर कब्जा जमाए बैठे हैं जबकि चुनाव हार जाने के बाद नैतिकता के नाते संजीवा रेड्डी को इस्तीफा दे देना चाहिए था अंबाती मूर्ति का कहना था कि संजीवा रेड्डी के पहले इंटर के जितने भी लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए हैं वह कांग्रेश की गाइड लाइन पर काम करके 2 साल 5 साल के बाद संगठन के पदों से मूल संगठन या सरकार में भागीदारी करते थे परंतु संजीवा रेड्डी कांग्रेस की विचारधारा को भी त्याग कर केवल यूनियन ट्रेड के नाम पर लूट खसोट की दुकान चला रहे हैं।
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सम्मान सुरक्षा की लड़ाई लड़ेगा इंटक- बाल योगी
राष्ट्रीय मजदूर संघ इंटक के मध्य प्रदेश अध्यक्ष आचार्य लक्ष्मण दास बाल योगी ने महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मजदूर संघ देशभर के 90 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सम्मान सुरक्षा की लड़ाई लड़ेगा बाल योगी जी का कहना था कि बहुत जल्द पूरे मध्यप्रदेश में एक अभियान चलाकर ग्राम इंटक तक की इकाइयां बनाई जाएंगी और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा जिससे देश और प्रदेश में कांग्रेस मजबूत होगी सोनिया राहुल और प्रियंका के हाथों को मजबूत करके देश और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बनाना इंटर का एकमात्र लक्ष्य होगा
*आए हुए प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित*
राष्ट्रीय मजदूर संघ इंटक के महाधिवेशन में देश के कोने कोने से आए हुए राष्ट्रीय पदाधिकारी कई प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों मध्य प्रदेश के कार्यकारिणी के सदस्यों को समापन सत्र के बाद संगठन का मेनिफेस्टो देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां की तपोभूमि अमरकंटक से संगठन को एक नई ऊर्जा और दिशा मिल रही है जिसका सकारात्मक उपयोग देशभर के मजदूरों के बीच में जाकर 2 करोड़ सदस्यों की लक्ष्य का संकल्प लिया गया है