भारत ज्योति विद्यालय की छात्रा का कलेक्टर द्वारा किया गया सम्मान

भारत ज्योति विद्यालय की छात्रा का कलेक्टर द्वारा किया गया सम्मान 


अनूपपुर 

मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर एवं जिला स्तरीय सम्मान समारोह में विद्यालय स्तर में वरीयता सूची प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया। राज्य शासन कन्याओं के समग्र विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर नेक कार्य को परिणित कर रहा है। कन्याओं के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने ,समाज में उनको समान हक मिले इस मंशा के अनुरूप लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई। उक्त विचार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला मुख्यालय अनूपपुर के अनीता मंडपम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, तहसीलदार भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रश्मि खरे, महिला मोर्चा की जिला मंत्री रमा मिश्रा, रामनारायण उरमलिया जनप्रतिनिधि तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कुछ पत्रकार उपस्थित रहे। अनूपपुर जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा इस अवसर पर भारत ज्योति विद्यालय अनूपपुर की कक्षा दसवीं की छात्रा प्रज्ञा भावुक का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका शब्द अधारी राठौर भी उपस्थित रहीं तथा उन्होंने प्रज्ञा की कक्षा दसवीं की विद्यालय सूची में स्थान बनाने पर बधाई प्रेषित की तथा प्रज्ञा की माता रजनी भावुक और पिता जे के भावुक जो कि स्वयं शिक्षक हैं ने प्रज्ञा के अच्छे अंक आने पर विद्यालय प्रबंधक फादर विपिन खलको, प्रधानाचार्य सिस्टर लिंसी तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार  व्यक्त किया। शिक्षक संजय सिंह, शिक्षिका नवनीत सिंह तथा वर्षा सिंह ने भी प्रज्ञा को अच्छे अंक लाने पर बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम का शुभारंभ रश्मि खरे एवं रमा मिश्रा के द्वारा कन्यापूजन के साथ दीप प्रज्वलन से किया गया कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के कार्यक्रम को लाइव प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget