ठेकेदार की मनमानी मंत्री के गृहनगर में बनाई जा रही गुणवत्ता विहीन सड़क

ठेकेदार की मनमानी मंत्री के गृहनगर में बनाई जा रही गुणवत्ता विहीन सड़क

*4 क्यूबिक मीटर में 24 बोरी सीमेंट की जगह मिला रहे हैं 10 बोरी*

*पूर्व में पीडब्ल्यूडी द्वारा लगभग 25 लाख की डाली गई मिट्टी अर्थ वर्क को ठेकेदार ने सो किया नया*


अनूपपुर/कोतमा 

अनूपपुर जिले में वर्तमान समय में पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार कि सांठगांठ कर रोड निर्माण में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के गृह नगर का सामने आया है ज्ञात हो कि अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतरगत तितरीपोड़ी से परासी पहुंच मार्ग जो लगभग साडे 3 किलोमीटर ढाई करोड़ की लागत से खनिज मद से डामर रोड बनाया जा रहा है वह पूरी तरह गुणवत्ता विहीन बनाया जा रहा है जिसमें कहीं पर भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है और तितरी पोडी गांव के पास पुल बनाया जा रहा है जिसका पानी सही दिशा में पानी का बहाव नहीं होने के कारण गांव के लोग उसका काफी विरोध कर रहे हैं लेकिन पांडे कंट्रक्शन ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए नहीं मान रहा है और उसे जबरन बना रहा है रोड में जहां फ्यूरी मशीन में 4 क्यूबिक मीटर मे 24 बोरी सीमेंट की जगह मात्र 10 बोरी सीमेंट ही डाला जा रहा है और तय मानक के हिसाब से छड़ सरिया भी नहीं लगाया जा रहा है जबकि 2 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा उसी रोड को 25 लाख रुपए खर्च करके अर्थ वर्क मिट्टी डालने का कार्य पूर्व में ही कर चुकी है जिसे ठेकेदार द्वारा नवीन कार्य घोषित कर के अपना कार्य किया जा रहा है पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है

*पुलिया निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध*

तितरीपोडी़ से परासी तक जो सड़क मार्ग साडे 3 किलोमीटर का पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर बनाया जा रहा है जिसका की कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बकायदा शिलान्यास किया था उक्त काम में ठेकेदार द्वारा  तितरीपोडी में जो पुलिया का निर्माण किया जा रहा है उक्त पुलिया का पानी सही दिशा में नहीं जाएगा जिसके कारण स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त पुलिया निर्माण कार्य का जमकर विरोध किया लेकिन ग्रामीणों के इस विरोध का ना तो पीडब्ल्यूडी विभाग पर कोई फर्क पड़ा और ना ही ठेकेदार पर वह पुलिया को मनमाने तरीके से ही बना रहा है जिससे पानी गलत दिशा में जाने से ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है

*24 बोरी सीमेंट की जगह मात्र 10 बोरी सीमेंट का किया जा रहा उपयोग*

पांडे कंट्रक्शन द्वारा रोड के निर्माण में गुणवत्ता विहीन मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है जिससे कि उक्त सड़क बनने के कुछ दिन बाद ही उखड़ जाएगी लेकिन ठेकेदार अपना बिल लेकर रफूचक्कर हो जाएगा परेशान होंगे ग्रामीण जिसका जीता जागता उदाहरण यह है कि जहां फ्यूरी मशीन में 4 क्यूबिक मीटर रोड बनाने में 24 बोरी सीमेंट का उपयोग किया जाना चाहिए लेकिन ठेकेदार द्वारा 24 बोरी सीमेंट की जगह मात्र 10 बोरी सीमेंट ही डाला जा रहा है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रोड की गुणवत्ता क्या होगी

*पूर्व में 25 लाख  की लागत से पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया अर्थ वर्क को ठेकेदार ने  किया नया सो*

ज्ञात हो कि तितपौड़ी से परासी तक बने रोड में लगभग 2 वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अर्थ वर्क मिट्टी और मुरूम डाला गया था जिसमें लगभग 25लाख रुपए खर्च हुए थे लेकिन वर्तमान ठेकेदार द्वारा उसी अर्थ वर्क और मिट्टी के को नया शो करके रोड का निर्माण किया जा रहा है जिससे शासन के मद को अच्छा खासा चूना लग रहा है और ठेकेदार मालामाल हो रहे हैं पूरे मामले की निष्पक्ष जांच अति आवश्यक है

*उखड़ गया परासी रोड*

उक्त पांडे ठेकेदार के गुणवत्ता विहीन कार्य के रोड के निर्माण का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अभी कुछ दिन पूर्व ही परासी रोड को करोड़ों रुपए की लागत से उक्त ठेकेदार द्वारा नया बनाया गया था लेकिन अभी कुछ माह बीतने के बाद ही उक्त सड़क कई जगह से गड्ढों में तब्दील हो गई है कहीं दब गया है कहीं हिचकोले मार रहा है जिससे गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है

*इन ग्रामीणों ने किया विरोध*

उक्त रोड में हो रहे गुणवत्ता कार्य और अव्यवस्थित पुलिया निर्माण का विरोध करने वालों में गांव के ही लक्ष्मण सिंह सोमनाथ सिंह राजेंद्र सिंह रामलाल सिंह मुन्ना केवट लाल सिंह लाल भान सिंह भूरे लाल आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज कराया

*इनका कहना है*

जहां पर पुलिया का निर्माण हो रहा है वह जगह काफी सक्रिय हैं आप स्वयं देख सकते हैं रही बात उक्त रोड में पहले से 25लाख रुपए की लागत से अर्थ वर्क होने का तो जो वर्क हो रहा है उसका हमने स्टीमेट बनाया है कहीं पर 6 मीटर है तो कहीं पर 3 मीटर है आवश्यकता के अनुसार स्टीमेट की कॉपी हम आपको उपलब्ध करा दे रहे हैं और रही बात गुणवत्ता विहीन कार्य की तो वह किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा

*डीपी द्विवेदी एसडीओ लोक निर्माण विभाग अनूपपुर*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget