पीएम सड़क चलने लायक नही गिर रहे हैं लोग ठेकेदार लापरवाह, अधिकारी मौन
अनूपपुर/कोतमा
कोतमा से फुलवारी टोला तक लगभग 10.4 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार के द्वारा पुरानी सड़क को उखाड़ते हुए सड़क पर बोल्डर बिछाने के पश्चात कई महीनों से निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है । जिसके कारण सड़क पर स्थित बोल्डर के कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के द्वारा सड़क निर्माण की जिम्मेदारी सतना स्थित फर्म को दिया गया है । जिसके द्वारा साढ़े 3 करोड रुपए की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है । इस सड़क को ठेकेदार को अगस्त माह तक पूर्ण करना है लेकिन अब तक ठेकेदार के द्वारा सिर्फ बोल्डर बिछाने का कार्य किया गया है जिसे भी अपूर्ण हालत में छोड़कर महीनों से ठेकेदार के द्वारा कार्य बंद रखा गया है।
ठेकेदार के द्वारा सड़क को उखाड़ते हुए बोल्डर डाल दिए जाने तथा इसके पश्चात महीनों से कार्य को बंद किए जाने की वजह से इस मार्ग पर स्थित एक दर्जन से अधिक ग्रामों के लोगों को आवागमन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । रात्रि के समय प्रतिदिन गिट्टी पर संतुलन बिगड़ने से वाहन चालक घायल हो रहे हैं । इसके साथ ही प्रतिदिन इस मार्ग से एसईसीएल कर्मचारी ड्यूटी पर आवागमन करते हैं उन्हें भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है।
*इनका कहना है*
*एम एन हाशमी एसडीओ पीएमजीएसवाई अनूपपुर से जब उनके मोबाइल पर बात करना चाहे तो उनका मोबाइल रिसीव नही हुआ।*