जिला जेल के सजा काट रहा कैदी की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
अनूपपुर
जिला जेल अनूपपुर में सजा काट रहा बिजूरी थाना क्षेत्र का कैदी केदार साहू पिता बिरजू साहू उम्र 52 वर्ष की शहड़ोल मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को लगभग 6 बजे कैदी केदार के सीने में दर्द होने की शिकायत पर जेल प्रबंधन ने कैदी को जिला अस्पताल अनूपपुर भर्ती कराया गया जहाँ पर कैदी कि हालत बिगड़ती देख मेडिकल कॉलेज शहड़ोल रेफर कर दिया गया जहाँ पर उपचार के दौरान रात में मौत हो गयी। कैदी केदार सिंह को 5 मई को ही जिला जेल भेजा गया था कैदी को एनडीपीएस एक्ट के मामले में 6 माह की सजा काट रहा था। बिजुरी पुलिस ने कैदी को गिरफ्तार किया गया था। कैदी की किस कारण से मौत हुई है यह जांच का विषय है जांच में सारे कारणों का खुलासा हो जाएगा कि यह मौत तबियत खराब होने के कारण हुआ है या कोई और वजह है हो सकता हैं कि तबियत खराब होने पर जेल प्रबंधन की लापरवाही के कारण सही समय पर पर इलाज न मिलने के कारण भी मौत का कारण हो सकता हैं। अभी कुछ माह पहले एक और कैदी की मौत हो गयी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जेलर साहब कही बाहर छुट्टी में गए हैं हो सकता हो उनके न रहने पर या जिसके पास प्रभार हो उनके लापरवाही या सही देख रेख के कारण से कही लापरवाही बरती गई हो। जिस कारण से मौत हुई हो।
इस मामले की जानकारी के लिए जिला जेल के जेलर इंद्रदेव तिवारी के मोबाइल नंबर पर बात करना चाहे तो 2 बार घंटी जाने के बाद मोबाइल रिसीव नही हुआ।