आर्या एनर्जी में सिक्युरिटी गार्ड की मिली लाश, परिजन एवं विधायक धरने पर बैठे
अनूपपुर/कोतमा
धर्मेंद्र पाव पिता मदन पाव निवासी गोहंड्रा उम्र 18 वर्ष आर्या पावर प्लांट निगवानी रोड कोतमा में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी पर कार्यरत था बीती रात धर्मेंद्र का शव प्लांट के किसी वाहन से कुचलने के कारण मौत हो गयी है किस से वाहन से घटना हुई है इसकी जानकारी नही मिल पाई है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन और कोतमा विधायक सुनील सराफ इस मामले को लेकर मुखर्जी चौक कोतमा में जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। पूरी जानकारी कुछ देर में।