अज्ञात कारण से जहरीला पदार्थ के सेवन से उपचार के दौरान युवक की मौत
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में 15 मई को युवक रोहित सिंह चौहान पिता विमल सिंह चौहान उम्र 28 निवासी रक्सा चौकी फुनगा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर रीवा से बस से आकर अनूपपुर उतरकर यात्री प्रतिक्षालय में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला जिसको स्थानीय लोगो ने देखा तो उसे जिला अस्पताल अनूपपुर में लाकर भर्ती कराया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मौत की जहरीला पदार्थ के सेवन के कारण हुई है जहरीला पदार्थ युवक खुद सेवन किया या यात्रा के दौरान किसी खाने के वस्तु के के साथ सेवन करने से हुई है। मामला अज्ञात है यह पुलिस की जांच के बाद पता चल पाएगा। अस्पताल चौकी ने मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है