साहब...! नोडल अधिकारी प्रवीण शर्मा दे रहा जातिगत गाली, अभद्र व्यवहार से कर रहा परेशान
*मामला अनूपपुर जिला चिकित्सालय का*
अनूपपुर
अनूपपुर का जिला चिकित्सालय आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। चाहे मामला चिकित्सा में लापरवाही या अस्पताल में मरीजों को होने वाली समस्या का हो पर नया मामला नोडल अधिकारी द्वारा आदिवासी महिला को जातिगत गाली देते हुए उसे प्रताड़ित करने का सामने आया है जहां बबीता नामक महिला ने अनूपपुर अजाक थाने में शिकायत पत्र देते हुए अजाक थाने के प्रभारी से एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। दरअसल 6 मई को अनूपपुर अजाक थाने में बबिता मरावी जो कि अनूपपुर जिला चिकित्सालय में एसटीआई परामर्शदाता के पद में पदस्थ हैं ने पहुंचकर अपने ही नोडल अधिकारी प्रवीण शर्मा के ऊपर जातिगत गाली देते हुए अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
*यह है पूरा मामला*
शिकायतकर्ता बबीता के शिकायत पत्र के अनुसार 5 मई को लगभग दोपहर 2:30 बजे के बाद नोडल अधिकारी प्रवीण शर्मा द्वारा रजिस्टर मेंटेन के नाम पर अपने केबिन में बुलाया गया। जहां ऑनलाइन कुछ काम बचा रहने पर शिकायतकर्ता के साथ जातिगत गाली देते हुए अभद्रता की है। वही साथ में नोडल अधिकारी द्वारा नौकरी से निकालने की धमकी भी दी गई है जिस से आहत होकर शिकायतकर्ता द्वारा अनूपपुर अजाक थाने में शिकायत दर्ज करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
*बड़े रंगदार लगते हैं नोडल अधिकारी*
अनूपपुर उच्च पर पदस्थ नोडल अधिकारी की रंगदारी की गाथाएं अब अनूपपुर पुलिस तक पहुंचने लगी है अपनी रंगदारी के एवज में आदिवासी महिला को दबाना परेशान करना और जातिगत शब्दों से आहत करने का प्रयास करना अपनी रंगदारी को मोहर लगाने के बराबर है। नोडल अधिकारी के इस रंगदारी ने ऑफिस में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के मन में डर की भावना तथा नौकरी खो देने कटर मन मस्तिष्क में बैठा दिया है देखना यह है कि क्या मामला कार्यवाही तक जाता है या फिर कंप्रोमाइज तक सीमित हो जाता है।
*इनका कहना हैं*
शिकायत हुई है उस पर जांच की जा रही है अगर जांच में शिकायत सही पाई जाती हैं तो कार्यवाही की जाएगी।
डॉ. एस सी राय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर*