लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरे सड़क दुर्घटना के हुए शिकार, पुलिस ने पकड़ा
शहड़ोल/गोहपारू
एक कहावत है कि बुरे काम का, बुरा नतीजा होता है, शहड़ोल जिले के गोहपारू में यह कहावत चरितार्थ हुई। बुजुर्ग से लूट कर भाग रहे बाइकर्स लुटेरे को उनके किए की सजा पहले ही मिल गई, बदमाशों की बाइक एक पुलिया से टकरा गई। इस सड़क दुर्घटना में दोनों लुटेरे घायल हो गए। दोनों के पैर टूट गए, ,मौके पर पहुची पुलिस ने लूट का माल बरामद कर दोनो लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है । लुटेरे सुनील कुशवाहा और राकेश दोनों रीवा जिले के बिछिया के रहने वाले हैं। जो हाल ही में रीवा जेल से छूटकर बाहर निकले थे। फिलहाल पुलिस ने उनसे लूट का माल बरामद कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है।
गोहपारू थाना क्षेत्र के मोहतरा निवासी अलाउददीन के घर मे उस वक्त दो अनजान व्यक्ति प्रवेश कियाज़ जब उनके घर पर कोई नही था, दोनो अज्ञात व्यक्ति अलाउददीन को घर मे अकेला देख चाकू की नोक पर घर के अलमारी में रखे जेवरात व नगदी लगभग 4 लाख की लूट कर भाग निकले , जब तक अलाउददीन कुछ समझ पाते लुटेरे वहां से भाग निकले थे, मामले की जानकारी लगते ही लोगो की भीड़ इकट्ठी हो गई, गोहपारू पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही लुटेरों का पीछा किया, पुलिस को पीछे आता देख बाइकर्स लुटेरे भगाने के दौरान सेमरा नदी के पास पुलिया से टकरा कर गिर गए ,जिससे दोनों लुटेरो को काफी चोटे आई और इस दुर्घटना में दोनों लुटेरो के पैर टूट गया, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है ।जहां उनका उपचार जारी है ।
पकड़े गए लुटेरे सुनील कुशवाहा और राकेश दोनो रीवा जिले के बिछिया थाना के रहने वाले है। जो कि अभी रीवा जेल से छूटकर बाहर निकले है कि शहड़ोल में इस बड़ी घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे, जिनके खिलाफ गोहपारू पुलिस ने 457, 394, 323, 506, 34 के तहत मामला कायम कर लिया है । हालांकि इस घटना के दौरान गोहपारू पुलिस ने ततपरता से घटना क्व चंद घण्टो बाद लूट के दोनों बदमासो को पीछा कर पकड़ लिया था ।