पुलिस की छापामार कार्यवाही गांजा के साथ पकड़ा गया आरोपी मोटरसाइकिल भी जप्त
अनूपपुर/भालूमाडा
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनूपपुर जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में भालूमाडॉ पुलिस द्वारा भी दिनांक 8 मई 2022 को मुखबिर की सूचना पर 7 किलो गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में भालूमाडॉ पुलिस ने बताया कि 8 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केवई नदी शिव लहरा घाट के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल में गांजा लेकर जाने की तैयारी में हैं जिस पर भालूमाडॉ पुलिस ने टीम बनाकर तत्काल शिव लहरा घाट में पहुंचकर घेराबंदी की जहां पर आरोपी मनोज अगरिया पिता मानसाए उम्र 25 वर्ष निवासी छिड़मिडी दिखाई दिया जो अपनी मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ा उसके पास से एक थैली में गांजा मिला जिसे पुलिस जप्त कर थाने ले कर आई और उससे पूछताछ कर जानकारी प्राप्त किया।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर दो व्यक्तियों की सूचना मिली थी जिसमें एक व्यक्ति शायद पुलिस को देखकर फरार हो गया वही मनोज अगरिया के पास से लगभग 7 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया एवं बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 234/ 22 धारा 8 /20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को अनूपपुर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में 7 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 70 हजार रुपए एवं बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल जिसकी कीमत लगभग 1लाख कुल 1 लाख 70 हजार रुपए की जप्ती पुलिस द्वारा की गई है।
उक्त कार्रवाई में भालूमाडॉ थाने के उपनिरीक्षक विपुल शुक्ला सहायक उपनिरीक्षक राम हर्ष पटेल प्रधान आरक्षक अमेरिका दास आरक्षक राकेश चौहान चक्रधर तिवारी करमजीत सिंह महिला आरक्षक अंजलि स्वर्णकार का सराहनीय भूमिका रही।