क्या भाजपा के मंडल कमंडल की धौंस व आदेश पर चलेगा सरकारी कार्यालय ?
*भाजपा के लोग जारी करेंगे सूची मंडल कमंडल क्यू कर रहे हैं शासकीय कार्यो में हस्तक्षेप*
अनूपपुर
प्रदेश नही देश की अनूपपुर जिले के तीनो नवगठित नगरपरिषद वनगंवा, डोला, डूमर कछार जब से बनी है हमेशा किसी न किसी मामले में सुर्खियों में रही है। एक मामला शांत नही हो पाता दूसरा शुरू हो जाता हैं। नेता लोग अपनी अपनी राजनैतिक रोटी सेकने में लगे हैं अधिकारी नेताओ के दबाब में रहकर काम करते हैं इसी तरह जिले के तीनों नगरपरिषद में चल रहा हैं भाजपा के बहुत सारे लोगो की भर्तियां इन परिषदों में हो चुकी है उसके बाद भी राजनैतिक दलों का पेट नही भर रहा हैं कार्यालय के हर कामो पर भाजपा के नेताओ का हस्तक्षेप बना रहता है भाजपा के लोग दबाब में अधिकारियों से काम तो करवा लेते हैं और जब कार्यवाही की बारी आती हैं तब अधिकारी मामले में निपट जाते हैं और नेताओं का कुछ नही होता सारे नियम कानून अपने जेब मे रखकर चलते हैं। अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद बनगवां जो परिषद बनने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और भर्ती को लेकर लगातार स्थानीय लोगों के द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा किंतु नगर परिषद में जैसे ही कोई भी सूची जारी होती है यहां मानो नेताओं की होड़ सी लग जाती है और नेताओं के द्वारा सूची का अंदर ही अंदर दबाव बनाने का कार्य शुरू हो जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण दिनांक 5 मई 2022 की शाम को नगर परिषद बनगवां के चस्पा बोर्ड में दैनिक वेतन भोगी के 91 लोगों की सूची चस्पा होने के वाद तकरीबन 3 से 4 घंटे के बाद सूची निकाल दी जाती है इससे यह साफ देखा जा सकता है कि नगर परिषद बनगवां हमेशा ही प्रदेश में एक अलग पहचान बना रही है अब देखना यह होगा कि नेताओं के दबाव में किस तरह के और नाम जोड़े जाते हैं और किन नामों को काटा जाता है यह बड़ा सवाल हमेशा ही नगर परिषद के नाम पर बना रहेगा। यह जारी सूची सोशल जमकर वायरल हो रही हैं आखिर सूची लगाकर क्यू निकाल दिया गया यह लोगो के समझ नही आ रहा हैं।
*इनका कहना है*
मंडल कमंडल बीजेपी के मेरे पास इस सूची को लेकर आए थे जिसमें मैंने बोल दिया है कि आप जो सूची देंगे मुझे मंजूर है
*राजेंद्र कुशवाहा सीएमओ नगर परिषद वनगंवा*
मुझे सूची की की जानकारी नही है अगर ऐसा है तो मैं सीएमओ को नोटिस जारी करता हूँ।
*विजय डहेरिया प्रशासक नगर परिषद वनगंवा*