कलेक्टर के बिना अनुमति अधिकारी-कर्मचारी के अवकाश पर लगा प्रतिबंध
अनूपपुर
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन कार्यक्रम 2022 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बगैर अनुमति अवकाश पर प्रस्थान नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि विशेष परिस्थिति में कलेक्टर से अवकाश स्वीकृति का आवेदन कार्यालय प्रमुख के माध्यम से प्रस्तुत किया जावे तथा अवकाश स्वीकृति के पश्चात ही मुख्यालय से बाहर प्रस्थान करें। उक्ताशय का आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।