नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु राम लखन सिंह कॉग्रेस के प्रबल दावेदार

नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु राम लखन सिंह कॉग्रेस के प्रबल दावेदार


अनूपपुर/कोतमा

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने दिनांक 10 मई 2020 को पंचायत एवं नगरी निकाय के मामले में निर्णय लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि दो सप्ताह के भीतर पंचायत एवं नगर निगम नगर पालिका एवं नगर परिषद के चुनाव हेतु अधिसूचना जारी करें मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीवी पर घोषणा की है कि नगरीय निकायों में मेयर एवं अध्यक्ष के पदों का चुनाव सीधे जनता से कराया जाएगा इससे निश्चित हो गया है कि चुनाव बहुत जल्द 3 से 6 माह के भीतर हो जाएंगे पहले पंचायतों के चुनाव होंगे बाद में नगरीय निकायों के चुनाव होंगे।

अनूपपुर जिले के पसान नगरपालिका का भी चुनाव इसी तरह होगा क्योंकि पूर्व परिषद का कार्यकाल 13 फरवरी 2022 को समाप्त हो गया है मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी शासन में है इसलिए अध्यक्ष पद के लिए उसके बहुत से दावेदार हैं परंतु कांग्रेसमें उनकी अपेक्षा दावेदारों की कमी नजर आ रही है फिर कांग्रेस से एक नाम जन चर्चा में है वह नाम है जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी राम लखन सिंह का ज्ञात हो कि श्री राम लखन सिंह वर्ष 1970 से कांग्रेस के सदस्य हैं वर्ष 1978 में जब देश में जनता पार्टी की सरकार थी तब श्रीमती इंदिरा गांधी जी को सरकार ने अवैधानिक तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था विरोध में सारे कांग्रेश द्वारा जेल भरो आंदोलन चला था कोतमा में भी दादा शंकर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों आंदोलनकारियों ने कोतमा स्टेशन पर रेल लाइन पर धरना देकर रेल रोका जिसमें श्री राम लखन सिंह भी शामिल हुए थे वह अपने 14 साथियों सहित जेल गए थे जिसमें भालूमाडा़ के उनके साथी पंडित चंद्रिका जी जगह रमजान अली तिलक राज शर्मा शामिल थे।

1 मई मजदूर दिवस की छुट्टी दिलाने के लिए वर्ष 1989 में अपने 2000 मजदूर साथियों को लेकर डब्ल्यूसीएल मुख्यालय नागपुर का घेराव किए थे जिसमें नागपुर सेंट्रल जेल में 18 साथियों सहित बंद किए गए इन्हें छुड़ाने के लिए पूरे कोल इंडिया में 7 दिन का भारी हड़ताल हुआ तब जाकर जेल से छोड़ा गया वह 1 मई मजदूर दिवस को कोल इंडिया में खनिक दिवस के नाम पर छुट्टी मंजूर की गई श्री राम लखन सिंह वर्ष 1966 में कोयला खदान में अप्रेंटिस के पद पर नौकरी ज्वाइन किए और अपने मेहनत से मात्र 8 वर्षों में फोरमैन इंचार्ज के पद पर तरक्की करते हुए पहुंच गए वर्ष 1984 एवं 1987 में इंजीनियर के पद पर पदोन्नति होने पर भी इंजीनियर का पद ग्रहण नहीं किए वे मजदूरों की लड़ाई लड़ते हुए इंटक यूनियन में सोहागपुर क्षेत्र का ज्वाइंट  जनरल सेक्रेटरी एचएमएस यूनियन का जमुना कोतमा क्षेत्र का जनरल सेक्रेटरी इंडियन नेशनल कोल माइन्स इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष के पदों पर रहकर मजदूर वर्ग की सेवा किए मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए सहायक श्रम आयुक्त शहडोल रीजनल श्रम आयुक्त जबलपुर डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर पटना चीफ लेबर कमिश्नर दिल्ली लेबर कोर्ट शहडोल इंडस्ट्रियल कोर्ट जबलपुर हाई कोर्ट जबलपुर एवं कोलकाता में मजदूर प्रतिनिधि बनकर पैरवी किए व मजदूरों को न्याय दिलाया वर्ष 1991 में हसदेव एरिया में 7 दिन का भारी हड़ताल का नेतृत्व किए जिसमें हसदेव क्षेत्र की सारी कोयला खजाने बंद प्रबंधन को झुकना पड़ा और सारी मांगे पूरी हुई।

श्री राम लखन सिंह वर्तमान में पूरे अनूपपुर जिले में सबसे वरिष्ठ कांग्रेसी हैं पसान नगर पालिका कोयला मजदूर बाहुल्य क्षेत्र है यदि कांग्रेस ने राम लखन सिंह को नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया तो भारी बहुमत से कांग्रेस की जीत होगी श्री सिंह ने बताया कि यदि वह नगर पालिका परिषद का अध्यक्ष बने तो नगरपालिका क्षेत्र के हर घर को फ्री नल कनेक्शन वह फ्री पानी दिया जाएगा सब्जी व छोटे व्यवसायियों से बाजार बैठकि नहीं लिया जाएगा बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों को स्टेशन जाने के लिए बस में टिकट नहीं लगेगा सड़कों पर आवारा पशु व कुत्ते नहीं दिखेंगे भ्रष्टाचार विहीन शासन होगा कमीशन खोरी बंद होगी पूर्व में हुए भ्रष्टाचार की जांच होगी दोषियों पर कानूनी कार्यवाही होगी श्री राम लखन सिंह ने पसान नगर पालिका क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद चाहते हुए एक बार सेवा का अवसर देने की विनती की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget