मुख्य सड़क मार्ग में उड़ रहा राखड़ डस्ट का धूल, रहवासी, दुकानदार, यात्री हो रहे परेशान

मुख्य सड़क मार्ग में उड़ रहा राखड़ डस्ट का धूल, रहवासी, दुकानदार, यात्री हो रहे परेशान


अनूपपुर

जिला मुख्यालय में अनूपपुर में सामतपुर तिराहे से लेकर साँधा मोड़ नेशनल हाइवे 43 तक सड़क पर राखड़ डस्ट फैला हुआ है जिससे दोपहिया वाहन पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं जब कि सामतपुर तिराहा से विद्युत विभाग के सब स्टेशन रहवासी मकान, होटल एवं दुकान बने हुए हैं घर से बाहर निकलने वाले लोग मुँह में कपड़ा बांधकर निकलने को मजबूर और दुकानदार भी मुँह में कपड़ा बांधकर दुकान में बैठने को मजबूर हैं। सड़क से जैसे ही कोई ट्रक गुजरता हैं तो भयंकर राखड़ डस्ट उड़कर लोगो के घरों में दुकानों में घुस रहा हैं। मुख्य मार्ग होने के कारण पूरे दिन ट्रको का आना जाना लगा रहता हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात कोई राखड़ वाली गाड़ी से तिरपाल न ढके होने या ट्रक की बॉडी टूटने के कारण काफी ज्यादा मात्रा में डस्ट सड़क गिरते हुए चला गया जिससे यह स्थिति निर्मित हुई है जिला मुख्यालय का मुख्य मार्ग कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के अलावा बहुत से कार्यालय आने जाने वाले आम जनता, कर्मचारी, वकील और शहड़ोल, मनेन्द्रगढ़, बिजुरी आदि जगह जाने वाले लोगो के आंख मुँह में धूल जाने के कारण समस्या पैदा हो रही है जिसके कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ सकते है। जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए लोगो की अपेक्षा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget