कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुआ ईद मिलन समारोह

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुआ ईद मिलन समारोह 


अनूपपुर

  स्थानीय जामा मस्ज़िद के पास 3 मई सायं 7.30  बजे से मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सभी धर्म के लोग जन सामान्य नागरिक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय अखिल पटेल  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन   अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कीर्ति बघेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कमलेश पुरी तहसीलदार भागीरथी लहरें उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी ने मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी। व सेवई खाई कलेक्टर अनूपपुर ने परशुराम जयंती एवम ईद की बधाई देते हुए कहा या आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने के यह अच्छा अवसर है । जहां सभी लोग एकत्रित होकर त्योहार मना रहे हैं ब्राम्हण समाज के जिलाध्यक्ष  रामनारायन उरमलिया ने कहा आज परशुराम राम जयंती पर मुस्लिम समाज द्वारा जो स्वागत किया गया उसके हम आभारी यह अनूपपुर में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देगा और युवा पीढ़ी को आपसी सामंजस्य के साथ अपने त्योहार मनाने के लिये प्रेरित करेगा।

वक़्फ़ बोर्ड के जिलाध्यक्ष रईस खान ने अपने उद्बोधन में सबको ईद की बधाई परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी व कलेक्टर महोदया एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया के कार्यक्रम में सरीक हुए , उन्होंने कहा अनूपपुर आपसी सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने वाला क्षेत्र है सभी युवाओं व बच्चो को कहा अच्छी पढ़ाई करके ऊंचे पद पर पहुंचकर जिले का नाम रोशन करें युवाओ को सामाजिक सहयोग एवं कमजोर वर्ग की मदद करने के लिए आगे आने हेतु संबोधित किया कार्यक्रम में सदर ,मोहम्मद सलीम भाई  वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लियाकत अली इब्राहिम तिगला मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद अहसान मोहम्मद इजाजुल अकबर भाई ,ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष रामनारायण उरमालिया राज किशोर तिवारी वेद प्रकाश द्विवेदी एवं नागरिक गण उपस्थित रहे, कार्यक्रम में मंच संचालन अक्षरशः प्रिंटिंग प्रेस के संचालक आशुतोष त्रिपाठी ने किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget