गर्मी में पानी के लिए हाहाकार, हजारों व्यर्थ लीटर बह रहा पानी, जिम्मेदार अनजान

गर्मी में पानी के लिए हाहाकार, हजारों व्यर्थ लीटर बह रहा पानी, जिम्मेदार अनजान 

*हजारों क्यूसेक पानी यूँ ही बह रहा, आखिर में क्यूं,,,असल सच सभी अपनी रोटियां सेंकने में ही मदमस्त*


अनूपपुर/बिजुरी

कहने को प्नदेश की सातवीं धनाढ्य नगरपालिका किन्तु आज भी यहां के नगरवासी पानी के लिए त्राहिमाम करते दिखाई देते हैं꫰ जिनकी व्यथा सुन और देख किसी का कलेजा हिल जाय, लेकिन धन्य है प्नदेश के अनूपपुर जिले का नगरीय निकाय जहाँ के सारे जनप्नतिनिधि जो अपने  आप को किसी बड़े नेता से कम नहीं आंकते हैं꫰ दिखावा ऐसा कि हमारी पहुँच बहुत ऊपर तक है꫰ हम चाह ले तब नगर के किसी भी समस्या का हल चुटकियों में कर सकते हैं꫰ किन्तु देखा जाय तो हर कोई केवल अपनी रोटियां सेंकने में ही मदमस्त दिखाई पड़ते हैं꫰ अगर विरोध भी कर रहे तो अपने फायदे के लिये जनहित की दृष्टि सिर्फ दिखावा꫰ विरोध करने वाले विषय में अगर जरा भी सच्चाई होती और नगर के जनप्नतिनिधि वाकई दमदार और ईमानदार होते तब, आज तलक नगर की काया पलट चुकी होती, परंतु अफसोस की क्षेत्र में कई विधायक हुये,नपा.अध्यक्ष बने, नगर में पूर्व भाजपा विधायक का रहनिवास भी है,फिर भी नगर बिजुरी आज तलक कई विकास निर्माण कार्य से अछूता साफ तौर पर दिखाई देता है कुछ जगह वार्डो के अंतर्गत विकास हुये तो जरुर लेकिन जिम्मेदारो ने उसमें भी भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी꫰ जिस बारे में नगर के अन्दर भ्रमण कर कहीं भी आमजनों से जाना जा सकता है꫰ जो खुलेरुप में नगर विकास की गढ़ी गई झूठी कहानी खुद अपने जुबां से कहने को तैयार हैं कि किस तरह नगर विकास के नाम पर खुलेआम लूट करने जैसा कार्य किया गया है और यहाँ के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ऐसे कि सभी मामलों को देखकर भी चुप्पी साधे हुये हैं꫰ असल मामलों की सच्चाई पर कोई बोलते दिखाई ही नहीं देता꫰ क्या ऐसे में नगर का सही विकास धरातल पर कभी हो पायेगा꫰ 

*कौन कहलायेगा दोषी*

लोगों का कहना है कि देश में जबसे मोदी जी प्नधानमंत्री बने लोगों को बड़ी उम्मीद जागी की अब देश के हर ग्राम,शहर का विकास होगा, सड़के बनेंगी,स्कूल काॅलेज बनेंगे,सभी जगह जलापूर्ति की बनी विकराल समस्या का निधान होगा,हर घर में बिजली होगी ऐसे तमाम तरह के गंभीर समस्याओं का हल होगा तथा देश तरक्की की ओर बढ़ेगा और यह तभी संभव है जब ग्राम नगर एवं शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास हो पाये꫰ जिसके लिये देश के प्नधानमंत्री एवं मुख्यमंत्रीयों द्वारा जरूर बड़े पैमाने पर पहल किया गया, किन्तु जिम्मेदारों ने इसमें जमकर इसका एक अच्छा अवसर समझकर फायदा उठाया꫰ और जिनकी वजहों से आज हर जगहों पर लोग सरकार पर ऊंगलियां उठा रहें꫰ कि भाजपा सरकार सिर्फ विकास के नाम पर भ्रष्टाचार कर लूटने में लगी है꫰ अगर गौरतलब किया जाय तब, सरकार द्वारा विकास के नाम पर खुलेआम हर ग्राम,नगर व शहर को पैसा देने में कमी नहीं किया꫰ चाहे वह छोटा या बड़ा कार्य क्यों न हो, जनहित की भलाई के दृष्टिकोण से करते रहे꫰  लेकिन जिस तरह सरकार के इतने बड़े प्नयास के बावजूद भी अगर सरकार की बदनामी हो तब असल मायने में इसका जिम्मेदार कौन? सरकार,जनप्रतिनिधि या शासन के प्नशासनिक अधिकारी꫰ सरकार किसे ठहरायेगी जिम्मेदार!  

*पानी की व्यवस्था होने बावजूद भी,,जलापूर्ति की समस्या का निदान कर पाने, वर्तमान जनप्रतिनिधि भी विफल*

बड़े आश्चर्य की बात है कि इस नगर में कई नगरपालिका अध्यक्ष हुये, कई क्षेत्रीय विधायक रहे,कई सीएमओ भी आये, जो अपने आपको नगरीय निकाय विकास विभाग के किसी बड़े आला अधिकारी जैसा समझते दिखे꫰ किन्तु किसी के द्वारा नगर में बनी जलापूर्ति की विकराल समस्या का निपटान कर पाने में विफल ही रहे या यह भी कहा जा सकता है कि कोई इस समस्या का निदान करना चाहता ही न हो꫰ इसलिए अब तलक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है꫰ जबकि तहसील लोकार्पण के दरमियान कांग्रेस के वर्तमान क्षेत्रीय विधायक का साफ तौर पर कहना रहा है कि इस नगरपालिका में पैसों की कोई कमी नहीं है꫰ फिर भी नगर वासियों को आज तलक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा पानी की समस्या को लेकर निजात दिला पाने का कार्य सही मायने में आज तलक कोई नहीं कर पाया है꫰  कारण क्योंकि असल सच्चाई कुछ और ही है꫰ और अब जनप्रतिनिधि ही हर मामलों का पिटारा खोलने में लगे हैं लेकिन उसमें भी नये सीएमओ के दौरान के मामले इससे पूर्व में रहे सीएमओ के दौरान के मामलों को लेकर नहीं꫰ तब क्या कहीं सभी मिलकर बड़े ठेकेदारों को बचाने की कोशिश तो नहीं कर रहे जो सीएमओ भी यहाँ वहाँ भागदौड़ में लगी हैं और असल लोगों का नाम छिपाने में!!

*पानी की कमी नहीं,,फिर भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों ने नहीं दिया इस ओर कभी भी ध्यान क्या रही वजह*

उल्लेखनीय है कि उक्त खबर नगरीय निकाय बिजुरी की है जहाँ पैसों के साथ साथ पानी की भी असल मायने में कोई कमी नहीं है꫰ बावजूद यहाँ के जनप्रतिनिधि नगरवासियों को बेवकूफ समझ अपना अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं꫰ जनप्रतिनिधियों के द्वारा खुलेतौर पर यहाँ के लोगों को हर बार की तरह इस बार भी गुमराह करने जैसा जो कार्य किया गया व किया जा रहा, क्या यह सही है꫰ जबकि पानी नगर के प्नत्येक लोगों की जरुरत है꫰ जिसे लेकर शासन प्नशासन को नगर के लोगों को हो रहे जलापूर्ति जैसी इस गंभीर समस्या का निपटान करने के दिशा में उचित निर्णय लेते हुये कार्य करना चाहिये꫰ ताकि जो आज बिचौलिये टैंकर के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर लाभ लिये हैं और ले रहे जिस पर नव मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री मीना कोरी ने देखते हुये अंकुश लगाने का कार्य किया है꫰ जिस वजह से कहीं न कहीं निरंतर लाभ लिये लाभार्थियों को अब दिक्कत महसूस हो रही है꫰ जो शायद सभी जन को दिखाई भी दे रहा है꫰ नगर के कई जनों कहना है कि जिस प्नकार मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने दबंगई के साथ सारे फर्जी बिलों पर रोक लगाने का कार्य किया तथा जिसकी शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक के पास कर जांच करने  की मांग की꫰ क्या वैसे ही आगे आकर जनहित में सारे नगरवासियों के हित में बने जलापूर्ति की विकराल समस्या का निदान करने के दिशा में उचित कदम उठायेंगी या फिर जनप्रतिनिधियों की तरह खुद भी नगर के लोगों को गुमराह करेंगी꫰

*आधे नगर की जलापूर्ति की बनी समस्या का हो जाये निदान,,किन्तु जिम्मेदार जनप्नतिनिधियों ने नहीं दिया इस ओर कभी भी ध्यान,,क्या रही होगी वजह*

जबकि देखा जाए तो आज नगरपालिका क्षेत्र बिजुरी अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 के सीएमपीडी आई कैम्प में काॅलरी का हजारों क्यूसेक पानी नाली में बह रहा लेकिन जिम्मेदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने स्वार्थ की वजह से सबकुछ जानने के बावजूद भी इस मामले पर कभी गंभीरता दिखाना उचित नहीं समझा꫰ जबकि इस पानी को किसी सही जगह पर स्टोर कर फिल्टर किया जाय और फिर नगर में दिया जाय तब पानी की समस्या से जूझते आधे नगर को इस विकल्प से भी पानी दिया जा सकता है꫰ जिससे नगरपालिका को भी बेवजह ठेके पर टैँकरो को रखने से निजात मिल सकता है꫰ जिसके लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी व जिला कलेक्टर महोदया एवं नगरीय विकास विभाग के मंत्री महोदय को भी ठोस रुप में कड़ाई के साथ निर्णय लेते हुये कार्य करवाना चाहिये꫰ जिससे बिजुरी नगरवासियों को जूझ रहे इस गंभीर समस्या से निजात मिल सके अन्यथा ऐसा ही चलता रहेगा और कभी इस समस्या का निदान नहीं हो पायेगा व स्वार्थी जन अपना स्वार्थ साध मालामाल होते रहेंगे꫰

*प्नयास करने शासन के प्नशासनिक अधिकारी उठायेंगें इस ओर कदम*

क्या अब बिजुरी की मुख्य नगरपालिका अधिकारी व जिला कलेक्टर एवं नगरीय विकास विभाग के जिम्मेदार मंत्री महोदय इस दिशा में कोई बेहतर प्नयास करने का कार्य नगरहित में करेंगे या स्वार्थी जनों का साथ देकर उन्हें अभी भी बढ़ावा देने जैसा कार्य करते रहेंगे꫰ 

*इनका कहना है*

तहसील लोकार्पण दौरान कहा बिजुरी नगर पालिका में पैसों की कोई कमी नहीं है꫰ पैसा इतना है कि केवई नदी से पानी लाकर बिजुरी नगरवासियों को दिया जा सकता है꫰ किन्तु नगरपालिका बिजुरी शायद चाहती ही नहीं꫰ बिजुरी नगर विकास को तरस रहा है꫰ जो कि जिसकी सरकार है यह उनका दायित्व है꫰

*सुनील सराफ, विधायक विधानसभा क्षेत्र कोतमा,जिला अनूपपुर मध्यप्नदेश*

मुझे जानकारी है विगत कई वर्षों या यू कहें अर्षों से काॅलरी से नहर के द्वारा बिजुरी के सीएमपीडीआई कैम्प में निकलने वाला पानी,, जिससे शायद नगरपालिका बिजुरी के अंतर्गत निवासरत समस्त लोगों को, होने वाले जलापूर्ति की,, हमेशा से बनी समस्या से,, बिजुरी के आधी आबादी को निरंतर पानी मिल सकता है꫰ लेकिन सच तो यह है कि,यहाँ के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने, असल मायने में कभी चाहा ही नहीं꫰ अगर चाहते तब, बिजुरी नगरवासियों को पानी जैसे समस्या के लिये, किसी के भी आगे गुहार लगाने की जरुरत ही ना होती꫰

*मुकेश राय, शिवसेना जिलामहासचिव,जिला अनूपपुर मध्यप्नदेश*


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget