तिपान नदी के पास चलते राखड़ वाहन में लगी आग ट्रक जलकर हुआ खाक
अनूपपुर
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तिपान नदी सांई मंदिर के पास हिन्दुस्तान पावर प्लांट जैतहरी से राखड़ भर कर सतना जा रहा बल्कर वाहन में 21 मई की सुबह अज्ञात कारणों से अचानक चलते वाहन में आग लगने से पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान पावर प्लांट से बल्कर वाहन क्रमांक एमपी 19 एचए 7489 राखड़ लोड़कर सतना जिले में स्थित बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री जा रही थी, जहां जिला मुख्या लय के समीप तिपान नदी पुल के पास अचानक चालक ने वाहन में आग लपटे देख बल्कर वाहन सड़क के किनारे खड़ा कर उतर गया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आसपास के लोगो ने पुलिस सहित फायर ब्रिगेड वाहन को सूचना दी। लेकिन तब तक आग वाहन के यूरिया टैंक में पकड़ ली और यूरिया टैंक अचानक ब्लास्ट हो गया और आग की लपटे पूरे वाहन में फैल गई। फायर ब्रिग्रेड वाहन के पहुंचते- पहुंचते वाहन पूरी तरह से चलकर खाक हो गया। वाहन चालक अजय पटेल निवासी चुरहट ने बताया की वाहन चलाते समय मेरे द्वारा साईड ग्लास से वाहन में आग लगा हुआ देखा था, वाहन को रोक कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। वाहन अशोक मिश्रा सतना निवासी का है। पूरे मामले में पुलिस ने आगजनी का मामला कायम करते हुये मामला की विवेचना में जुटी हुई है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।