उदविलाव वन्यप्राणी मारने वाला आरोपी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

उदविलाव वन्यप्राणी मारने वाला आरोपी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

मुख्यवनसंरक्षक वनवृत शहडोल लखनलाल उइके के निर्देशन में एवं वनमंडलाधिकारी अनूपपुर डा.ए.ए.अंसारी  के मार्गदर्शन में तथा उपवन मंडलाधिकारी राजेन्द्रग्राम एम एस मराबी के पथप्रदर्शन मे तथा वनपरिक्षेत्राधिकारी राजेन्द्रग्राम ए के निगम के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 29 मई 2022 को बसनिहा मेनरोड में एक उदविलाव मृत अवस्था में पाया गया तथा उसी स्थान पर एक टी वी एस स्टारसिटी प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर की पायी गई।मौके से मृत वन्यप्राणी उदविलाव व मोटरसाइकिल वनविभाग द्वारा अपने कब्जे में लिया गया तथा मोटरसाइकिल जप्ती की सूचना थाना राजेन्द्रग्राम में दी गई। घटना स्थल का मुआयना करने के बाद यह पाया गया कि घटना एक्सीडेंट का हो सकता है तब शासकीय अस्पताल राजेन्द्रग्राम में इस घटना बावत पता लगाया गया तो पता चला कि डायल 100 के माध्यम से बसनिहा से एक मरीज रात 11pm पर अस्पताल लाया गया था जिसका नाम पनकू सिंह पिता दशरथ सिंह उम्र 29 वर्ष ग्राम डोडिया पुष्पराजगढ का पता चला तथा रात में ही मरीज बिना बताए अस्पताल से फरार हो गया था।मोटरसाइकिल के चेचिस नंबर के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल ग्राम डोडिया तहसील पुष्पराजगढ जिला अनूपपुर की है तथा अस्पताल से भी नाम पता लिया गया तो ग्राम डोडिया का पता ही पाया गया तब वनपरिक्षेत्र राजेन्द्रग्राम की टीम ग्राम डोडिया पहुची तथा आरोपी का पता लगाया गया किन्तु आरोपी घर में नहीं मिला।दिनांक 30.05.2022 को सुबह से ही आरोपी की खोजबीन की जा रही थी अन्ततःशाम को आरोपी को पकड लिया गया है आरोपी ने मोटरसाइकिल से वन्यप्राणी उदविलाव का एक्सीडेंट से मृत होना कबूल किया है। आरोपी के विरूद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्य में प्रमान्शु धुर्वे प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल प स राजेन्द्रग्राम, उदयसिंह धुर्वे वनरक्षक बीटगार्ड बसनिहा,भीषमलाल दास वनरक्षक बीटगार्ड छीदपानी, भूपेन्द्र मांझी वनरक्षक बीटगार्ड बम्हनी की भूमिका सराहनीय रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget