आधार कार्ड न होने से विद्यालय में नहीं मिल रहा प्रवेश, कलेक्टर से लगाई गुहार
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद क्षेत्र के ग्राम दुलहरा निवासी यादवेन्द्र पटेल की 4 वर्षीय बेटी का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है जिससे वह बेटी को विद्यालय में प्रवेश नहीं दिला पा रहा है। इस बारे में यादवेंद्र पटेल ने जिला कलेक्टर को एक आवेदन लिखकर ग्राम सकरिया के एक निजी स्कूल में बालिका का प्रवेश दिलाए जाने गुहार लगाई है। बताया गया है किस्कूल में आधार कार्ड के बगैर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और वह बच्ची को इस वर्ष प्रवेश दिला कर पढ़ाना प्रारंभ कराना चाहता है। यादवेंद्र पटेल द्वारा बताया गया कि उसका आधार कार्ड खो गया है और मां के हाथ में अपरस की बीमारी है। बेटी भी अपरस से पीड़ित हैं जिससे फिंगरप्रिंट नहीं आ रहा है और आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है इस वजह से किसी भी स्कूल में बेटी का प्रवेश नहीं हो पा रहा है। इसी तरह लाडली लक्ष्मी योजना का भी आधार कार्ड के बगैर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।