पीने वाला पाइप लाइन के ऊपर बहेगा शहर का गंदा पानी, हो गया नाली का निर्माण
*ठेकेदार ने उड़ाई नियमो की धज्जियां, नगरपालिका प्रशासन बना मूकदर्शक, जनता ने जताया विरोध*
अनूपपुर
नगर पालिका परिषद अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 6 में कराए जा रहे नाली निर्माण में जहां एक ओर नपा प्रशासन व एमपीआरडीसी के ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। वही नगर के आम जन मानस में आक्रोश व्याप्त है। पूरे मामले में नगर केअंडर ब्रिज से सामतपुर तिराहा के बीच कई वर्षो से लंबित नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है । जो कार्य किसी कंपनी के माध्यम से ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार के द्वारा बड़ी लापरवाही पूर्वक कार्य करते हुए पूर्व में नगर पालिका परिषद अनूपपुर द्वारा पाइप लाइन बिछाई गई थी जिससे नगर वासियों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाता है उसी पाइप लाइन के ऊपर नपा प्रशासन के उदासीनता के कारण ठेकेदार द्वारा शहर के गंदे पानी की निकासी नाली का निर्माण कराया जा रहा है ज्ञातव्य है कि पीने वाला पाइप लाइन वहां कई वर्षों से संचालित है जबकि नाली निर्माण का कार्य भी कराया जा रहा है ऐसी स्थिति में नगर पालिका एमपीआरडीसी एवं ठेकेदार की सहमति के आधार पर पीने वाले पानी के पाइप लाइन को किनारे करते हुए गंदे पानी का नाली निर्माण कराया जाना उचित था । एमपीआरडीसी के द्वारा कई वर्षों से लंबित नाली निर्माण कार्य कराया जाना मजबूरी था । लेकिन नपा प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत यह थी कि नगर में हो रहे नए निर्माण कार्य की निगरानी की जानी चाहिए कारण की नवागत कंपनी वो ठेकेदार को कैसे मालूम होगा कि पाइपलाइन एवं अन्य कोई भी लाइन नपा द्वारा कहां-कहां बिछाई गई है। इस मामले की पूरी जानकारी नपा प्रशासन द्वारा संबंधित कंपनी एवं ठेकेदार को ना दिया जाना बड़ी लापरवाही साबित कर रहा है। जबकि लोगों द्वारा ठेकेदार से बताया गया कि जहां शहर के गंदे पानी निकासी का नाली निर्माण कराया जा रहा है ठीक उसके नीचे पीने वाले पानी की पाइप लाइन बिछी हुई है यह जानकर ठेकेदार के द्वारा और तेजी से गति बढ़ाकर लीपापोती करते हुए ढलाई का कार करा कर तथ्य छिपाए जाने का प्रयास किया जा रहा है वही पूरे मामले में नगर वासियों का मानना यह है कि गंदे पानी वाले नाली के बीच से पीने का पानी कनेक्शन दीया जाना भविष्य के लिए नुकसानदायक होगा कारण की पाइपलाइन डैमेज होने की स्थिति में नाली का पूरा गंदा पानी उक्त पाइपलाइन के द्वारा लोगों के रसोई तक पहुंच सकेगा। इतना ही नहीं जॉइंट कनेक्शन जो दिया जाना है वह भी गंदे नाली के बीचो बीच से ही देना पड़ेगा जो आम जनमानस के लिए कदापि उचित नहीं माना जा रहा जिसका विरोध करते हुए नगर वासियों ने कलेक्टर सोनिया मीणा एवं सीएमओ ज्योति सिंह से मां की हैं कि पाइपलाइन के बीचो बीच कराये जा रहे नाली निर्माण पर तुरंत रोक लगा कर पाइप लाइन के बगल से नाली का निर्माण कराया जाए ताकि भविष्य में होने वाली दिक्कत को पहले से ही रोक लगाया जा सके।
*इनका कहना है*
मुझे इस मामले की कोई जानकारी नही है की पीने वाले पाइप लाइन के ऊपर नाली का निर्माण कराया जा रहा हैं न मेरे पास ऐसी कोई शिकायत आयी है आपके द्वारा जानकारी दी गयी है मैं पूरे मामले को दिखवाती हूँ।
*ज्योति सिंह सीएमओ नगरपालिका अनूपपुर*