मुख्य मार्ग पर भर रहा पानी, लोगो का चलना हुआ मुश्किल, शिकायत के बाद भी सुनवाई नही
अनूपपुर/वेंकटनगर
अनूपपुर जिले के वेंकट नगर में मुख्य मार्ग पीडब्ल्यूडी की रोड पर थोड़े से बारिश में ही पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग में पानी भर जाता है, पानी भरने के कारण आने जाने वाले गाड़ी मोटर छोटे बड़े वाहन एवम आस पास रहने वाले लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इस मामले को लेकर जिले में बैठे उच्च अधिकारी को एवम सी. एम हेल्पलाइन मे कई शिकायत होने के बाद भी आज तक कोई कार्य वही नही हुई , सी. एम हेल्प लाइन में शिकायत करने पर अधिकारी इंजीनियर तो आते हैं देखते हैं लिखते हैं और फिर चले जाते हैं फिर दोबारा नहीं आते और न ही कोई कार्यवाही करते लोगो का कहना है की जब से पीडब्ल्यूडी की रोड बनी है तब से दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है शासन ने रोड तो बनवाई है पर पानी निकलने का कोई रास्ता नही बनाया गया जिसे थोड़े बारिश में 1-2 फिट पानी भर जाता है जिसे लोगो को परेशानी होती है इस मामले को लेकर जिले में बैठे उच्च अधिकारी एवं शासन प्रशासन की उदासीनता एवं लापरवाही सामने आ रही है, यहां के लोगों ने मांग की है कि सड़क के बगल नाली बनवाई जाए और बरसात के दिनों पानी भरे उससे पूर्व ही सड़क की मरम्मत कराई जाए जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।