जिला खनिज टीम की क्रेशर में की छापामार कार्यवाही जैद स्टोन क्रेशर को किया सील
अनूपपुर/कोतमा
आज दिनांक 22 मई 2022 को दोपहर 2.30 में जिला खनिज विभाग की टीम अचानक कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत रेउला के जैद स्टोन क्रेशर में छापामार कार्यवाही करते हुए क्रेशर को सील कर दिया है आगामी आदेश तक के लिए क्रेशर परिसर में खनिज भंडारण और क्रेशर संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह क्रेशर मो. जाहिद अली के नाम है जब मौके पर खनिज टीम पहुँची तो वहाँ पर ट्रेक्टर में लोड खनिज पत्थर पाया गया पत्थर का दस्तावेज मांगने पर कोई भी दस्तावेज मौके पर मौजूद नही पाया गया है जिस कारण से यह कार्यवाही की गई है। राशिद अली के क्रेशर जो रेउला के बंजारी चौक के पास स्थित है क्रेशर के परिसर में 20 से 25 गाड़ी रेत का स्टॉक भी देखा गया है और ईंट बनाने का कार्य भी क्रेशर परिसर में किया जा रहा हैं जिस संबंध में खनिज अधिकारी से मौका स्थल पर कुछ पत्रकारों ने रेत और ईंट के बारे में जानकारी चाही गयी तो अधिकारी ने टॉल मटोल जबाब देते हुए कहा दिया कि हम प्रेस नोट में सारी जानकारी उपलब्ध करा देंगे। ईंट रेत का स्टॉक वैध है या अवैध इसकी जानकारी खनिज विभाग ही बता सकती हैं। जिला की खनिज टीम कोतमा के अंतर्गत अन्य क्रेशरो की जांच के लिए रवाना हो गयी है।