आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चुनाव संपन्न, प्रतिनिधियों चुनाव का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चुनाव संपन्न, प्रतिनिधियों चुनाव का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न


अनूपपुर

मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी नियम, 1962 को नियम क्रमांक 49-च(7) के अन्तर्गत रिटर्निंग अधिकारी आर.पी. सिंह व प्रशासक अनुज ओहदार के द्वारा संचालक मंडल सदस्यों का नामांकन फार्म जमा कर जांच प्रक्रिया की जा रही थी, तदो्परांत सभी सदस्यों ने एक जुटता दिखादे हुए निर्विरोध अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य सोसायटियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चयन कर लिया। जिसमें अध्यक्ष के रूप में रामनाथ पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती गीता देवी, उपाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद पटेल, प्रतिनिधि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शहडोल सीताराम पटेल, प्रतिनिधि विपणन संघ शहडोल सतेन्द्र सिंह, प्रतिनिधि सहकारी समिति जैतहरी सूरज प्रसाद पटेल, संचालक मंडल सदस्य कमलेश सिंह, कौशल प्रसाद पटेल, राकेश कुमार पटेल, श्रीमती जीरा बाई, गजेन्द्र ङ्क्षसह शामिल रहे।

*खाद्य मंत्री के प्रयास लाई रंग*

मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने विद्यानसभा क्षेत्र में हो रहे सोसायटी के चुनाव की जानकारी लगते ही उन्होने दोनो पैनल में समझौता कराते हुए संचालक मंडल के सदस्य का निर्वाचन निर्विरोध करा दिया, जिसके बाद सोसायटी में बचे 11 सदस्यों के निर्वाचन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य सोसायटियों में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन भी निर्विरोध कराने में उनकी सोच ने रंग लाई।

*इन्होने निभाई अहम भूमिका*

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम के निर्देशन में भाजपा उपाध्यक्ष रामअवध सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, भारत पटेल, अनिल पटेल, पुरूषोत्तम पटेल ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इस पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विरोध कराने में अपनी भागेदारी देते हुए संपन्न कराया। सम्मिलित 11 सदस्यों को सकुशल समझाते हुए 6 लोगों को पद दिये गये व अन्य संचालक मंडल सदस्यों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ ही सोसायटी प्रबंधक संजय द्विवेदी, उमाशंकर पयासी, प्रीतम राठौर, अनुराग तिवारी, बालमुकुंद मिश्रा, नीलेश गुप्ता, दशरथ कोरी, विनय पटेल, पप्पू पटेल, दुर्गा पटेल, विनय पटेल, मोहन राठौर आदि लोगों इस पूरे निर्वाचन में सहयोग प्रदान किया।

*लोगों ने दी शुभकामनाएं*

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अनूपपुर के निर्वाचन को निर्विरोध संपन्न होने से जहां किसानों में हर्ष है वहीं इस पूरे प्रक्रिया को किसानों के हित में बताते हुए जीत की बधाईयां दी है। कमलेश द्विवेदी, वेद प्रकाश द्विवेदी, संतोष पटेल,  चंद्रिका द्विवेदी, महेश पटेल, रामकुलंजन पटेल, नारायण पटेल, कृष्णलाल पटेल,  मनोज पटेल, अमित पटेल, रमेश पटेल, जीतेन्द्र गुप्ता, दीपक पांडेय, संजय पटेल, पीयूष पटेल, कृतंजयनाथ पटेल, अखिलेश ङ्क्षसह, अनुपम ङ्क्षसह, हिमांशु बियानी, संदीप जौहरी, राकेश गुप्ता, सूरज राठौर, अंकित पटेल, अनिल पटेल, अजय गोलू पटेल, प्रदीप यादव, निरंजन शुक्ला, आलोक शुक्ला, आलोक पटेल, संतोष पटेल, प्रदीप पटेल, सतेन्द्र पटेल, प्रहलाद पटेल, मुन्ना बैगा सहित सैकडों किसानों ने बधाईयां प्रेषित की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget