दीनदयाल अंत्योदय जिला स्तरीय समिति का हुआ गठन
अनूपपुर
दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम का कार्यान्वयन हेतु कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीणा ने 1991 की धारा 8 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला स्तरीय दीनदयाल अंतोदय समिति का गठन किया गया है। समिति में अध्यक्ष सहित 31 सदस्यों की समिति बनाई गई है। समिति की कालवधी 2 वर्षों की होगी समिति के अध्यक्ष सुदामा सिंह पूर्व विधायक पुष्पराजगढ़ एवं 30 सदस्यों की समिति इस प्रकार है अनिल गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण रामलाल रौतेल पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल पूर्व विधायक रामदास पुरी आधाराम वैश्य अभिषेक सिंह धीरौल अखिलेश कुमार द्विवेदी जितेंद्र सोनी हीरा सिंह श्याम सुरेश गौतम रूपमती सिंह राहुल पांडे अरुण चौकसे द्वारिका उपाध्याय मोहन गुप्ता चंद्रिका द्विवेदी मीना तंवर घनश्याम शराफ अशोक लाल इंद्रजीत जैन मुकेश जैन जगदीश केवट सुनीता जैन उमेश पटेल गजेंद्र चतुर्वेदी प्रेमचंद यादव बाबूलाल मार्को राम भजन चौधरी हीरालाल प्रजापति उमा सिंह परिहार को शामिल किया गया है दीनदयाल अंत्योदय समिति के गठन पर क्षेत्र के वरिष्ठ जनों ने बधाई प्रेषित की है।