गौशाला में जमकर हो रही है धांधली, बेचा जा रहा है पशु आहार, गौवंश की हालत खराब
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परासी में बने गौशाला में मबेसियो के खाने पीने के नाम से कर रहे है हेरा फेरी शासन के द्वारा लाखो रूपया खर्च करने के बाद भी अनूपपुर जिले के कई गौशाला में मवेसियो को सही ढग से चारा पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे की कई जानवर भूखे प्यासे अपना दम तोड़ दे रहे है क्यों की गौशाला के जिम्मेदार लोग ही मवेसियो का चारा पानी पशु आहार जैसे सामग्री को ही बेच कर रुपया रख लेते है और दिखाने के नाम पर थोडा थोडा आहार देते रहते है। कोई अधिकारी गौशाला की जांच करने नही जाता जब कि गौशाला भगवान भरोसे चल रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत परासीमें देखने को मिला है गौशाला में रखे पशु आहार जो मबेसियो का खाने के लिए रखा गया था उसको चौकीदार द्वारा बेच दिया गया था और लेकर बाइक में लेकर चले गए ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच को पता भी नहीं चल पा रहा है कि गौशाला में क्या क्या गोलमाल हो रहा है इस मामले को ग्रामीणजनों ने फोन के माध्यम से ग्राम पंचायत सरपंच को जानकारी दिया गया तो सरपंच ने चौकीदार द्वारा बेचा गया पशु आहार एक बोरी बारामद किया गौशाला में लाया गया और चौकीदार को डट फटकार लगाकर मवेसियो को सही ढग से सेवा करने का चेतावनी दी गई है।