चीतल के शिकार मामले में फरार आरोपी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
वन परीक्षेत्र अनूपपुर के बड़हर बीट में विगत 2 मई को पालतू कुत्तों द्वारा एक नर चीतल पर हमला कर मारने के दौरान पड़ोस के गांव समुद्धाटोला के एक व्यक्ति द्वारा मत चीतल के अंश भाग को टांगी से काटकर घर ले जाते समय कुछ लोगो के देख लेने पर उसे नाला के पास छुपा कर टांगी ले कर घर चला गया जिसकी सूचना पर वन विभाग द्वारा आरोपी सेमलाल पिता कुंवर सिंह गोड के घर से टांगी बरामद की गई तथा रास्ते से मृत्त चीतल के शरीर का अंश बरामद किया गया रहा इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसकी जिसके विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर शिकार के आरोपी सेमलाल पिता कुंवर सिंह गोड निवासी समुद्धाटोला की तलाश की जा रही थी इस दौरान 14 मई की शाम मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी को सकरा बाजार मे गिरफ्तार कर अनूपपुर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।इस संबंध में परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेडी राव ने बताया कि 2 मई 2022 को बड़हर बीट के कक्ष क्रमांक आर,एफ, 387 के बकान नाला के पास एक चीतल को आवारा कुत्तों द्वारा खदेड़ कर मार डाला रहा इस दौरान समुद्धा टोला ग्राम पंचायत खोह जिला शहडोल निवासी सेमलाल पिता कुंवर सिंह गौड़ द्वारा मृत चीतल का बाया अगला पैर बाया पिछला पैर तथा सिर को टांगी से काटकर घर की ओर ले जा रहा था इस दौरान रास्ते मे कुछ लोगो के द्वारा देख लेने पर वह नाला के पास छुपा कर टांगी लेकर घर चला गया,वन विभाग को सूचना मिलने पर परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर संतोष कुमार श्रीवास्तव बीट प्रभारी जमुडी नर्मदा प्रसाद पटेल बीट प्रभारी बडहर अयोध्या प्रसाद पांडे के साथ मौके पर जांच दौरान आरोपी के घर से खून लगी टांगी बरामद की गई तथा नाला मे छुपाया गया चीतल के शरीर का अंश बरामद किया गया रहा है इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी सेमलाल सिंह और भाग गया जिसकी निरंतर खोजबीन दौरान वह 14 मई की शाम सकरा बाजार में होने की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है तथा न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया है शिकार का आदतन अपराधी सेमलाल सिंह गोड़ पूर्व में भी शहडोल जिले के वन क्षेत्र बुढार अंतर्गत खोह बीट के जंगल में एक चीतल का फंदा लगाकर शिकार किया रहा जिस पर प्रकरण दर्ज होने के बाद से निरंतर फरार चल रहा है।