पत्नी के पद का दुरुपयोग कर रहे पति को ट्रैफिक पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

पत्नी के पद का दुरुपयोग कर रहे पति को ट्रैफिक पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

*अधिकारी के बिना नेम प्लेट एवं हूटर लगाकर चलना सीएमओ के चालक को पड़ा भारी*


अनूपपुर

नगर में लगभग 4 माह से एक चार पहिया वाहन जो ट्रैफिक के नियमों को धता बताते हुए हूटर लगाकर जिम्मेदार के उपस्थित न रहने के बावजूद भी पूरे नगर में चारों तरफ घूम रहा था ।इतना ही नहीं उक्त वाहन में असिस्टेंट कमिश्नर का नेम प्लेट भी लगा हुआ था, जिसकी चर्चा नगर के गलियारों में तूफान की तरह चल रही थी । सबसे प्रमुख बाद तो यह है कि अगर वाहन में जिम्मेदार मौजूद नहीं है तो वाहन चालक को पदेन नेम प्लेट ढक कर सड़क में निकलना चाहिए था । लेकिन उक्त वाहन चालक के द्वारा कई माह से धड़ल्ले के साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना नेम प्लेट ढक कर हूटर बजाते शहर के चौक चौराहों में घूमा जा रहा था, एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी होने के बाद असिस्टेंट कमिश्नर का बोर्ड लगा कर नगर में धड़ल्ले से घूमना अवैध तरीके से चौक चौराहों में हूटर के उपयोग किए जाने की शिकायत पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मिलने के बाद संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन में यातायात प्रभारी वीरेंद्र कुमरे के द्वारा अपने थाने के कुछ कर्मचारियों को भेज कर जांच कराया गया जिसमें यह पाया गया कि उपरोक्त वाहन के चालक द्वारा मनमानी तरीके से जिम्मेदार व्यक्ति के मौजूद न होने के बाद भी ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करते हुए नेम प्लेट को ढंके बिना यात्रा करते पाया गया ,जांच के दौरान पुलिस के मुताबिक अपने पद को छिपाकर जबरन असिस्टेंट कमिश्नर का बोर्ड लगा होना पाया गया जो ट्रैफिक के नियमों का खुला उल्लंघन है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह वाहन नपा परिषद अनूपपुर में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी ज्योति सिंह का पर्सनल वाहन है। जिसका परिचालन उनके पति द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए किया जा रहा था।

पूरे मामले की जांच कर यातायात पुलिस द्वारा उक्त वाहन चालक को कड़ी चेतावनी एवं समझाइश देते हुए कहां गया कि नियम विरुद्ध तरीके से चल रहे वाहन को नियमानुसार चलाएं अन्यथा यातायात नियमों के उल्लंघन किए जाने को लेकर कार्यवाही की जावेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget