देशी प्लेन/लाल मशाला अवैध शराब कुल 79 पाव कीमत 5400/- रूपये की जप्त
*ये है मामला*
जिला अनूपपुर के थाना चचाई के अंतर्गत दिनांक 21 मई 2022 को पेट्रोलिंग करते समय मुखबिर सूचना मिली कि बसंतपुर दफाई अमलाई में राजू सोनी पिता स्व. मुन्ना लाल सोनी उम्र 49 वर्ष निवासी बसंतपुर दफाई अमलाई का अपने घर के आंगन में अवैध रूप से विक्रय हेतु देशी प्लेन शराब अपने कब्जे में रखा है। मुखबिर सूचना पर मौके से पहुंचकर छापा कार्यवाही कर 79 पाव प्लेन व लाल मशाला कुल कीमती 5400/- रूपये जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 34ए आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया उक्त में थाना प्रभारी निरीक्षक बी.एन. प्रजापति, सउनिए बालेन्द्र सिंह, प्र. आर. राजेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।