सेल्समैन राशन की मांग पर करता है मारपीट, ग्रामीणों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
*खाद्य मंत्री, कलेक्टर से की गयी है कार्यवाही की मांग*
अनूपपुर
ग्रामीणों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह लगातार प्रयत्न शील हैं । लेकिन खाद्य मंत्री के जिले का एक सेल्समैन ऐसा भी है जो लगातार गरीबों के राशन पर डाका डालने में तुला हुआ है। समय पर राशन ना देना, कम देना , ये उसकी आम शिकायतें हैं । ग्रामीणों द्वारा उसके हेराफेरी और मनमानी का विरोध करने पर वह गाली गलौज,मारपीट करने पर उतारु हो जाता है।इसके विरुद्ध पहले भी शिकायतें हुई। लेकिन कोई कार्यवाही ना होने से हौसले बढे हुए हैं तथा सैकड़ों उपभोक्ता परेशान हैं ।*
*सोमवार की दोपहर सौ से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में डेरा डाल रखा था। वे सभी उचित मूल्य राशन दुकान के सेल्समैन की शिकायत करने एवं उसके विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा से मिलने आए थे। उनका कहना था कि सेल्समैन राशन वितरण में हेराफेरी करता है। इस बावत पूछताछ करने पर झगड़ा करने लगता है। इसकी शिकायत पूर्व में एसडीएम कोतमा और खाद्य विभाग को की गयी थी। जांच भी हुई ,शिकायत सही भी पाई गयी । लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे नाराज उपभोक्ताओं ने अब धरना - प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल की लिखित चेतावनी दी है।*
मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा से मिलने अनूपपुर संयुक्त जिला कार्यालय पहुँचे ग्रामीणों में से दो प्रतिनिधियों को मिलने के लिये कलेक्टर ने चैंबर में बुलवाया। ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान मौहरी, पंचायत बसखली, कोतमा के सेल्समैन की लिखित शिकायत देते हुए बतलाया कि
महिला स्व-सहायता समूह ग्राम मौहरी, ग्राम पंचायत बसखली प्रिया शुक्ला के नाम स्वीकृत शासकीय उचित मूल्य का दुकान को उसके पति विकास शुक्ला ,निवासी ग्राम भनगारी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। नियमित और पूरा राशन मांगने पर वो ग्राम वासियों के साथ मार-पीट ,गाली गलौज करने लगता है। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत बसखली अंतर्गत ग्राम बसखली में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित है। जिसमें वहाँ के स्व-सहायता समूह को उक्त उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत है, जिसमें प्रिया शुक्ला भी उक्त समूह की सदस्य है। लेकिन 05 वर्षो से संचालित उक्त राशन दुकान उसका पति विकास शुक्ला एवं उसकी माँ तारा शुक्ला के द्वारा संचालित किया जा रहा है। जब भी ग्राम वासी राशन लेने जाते हैं तो उनके साथ लड़ाई-झगड़ा एवं मार-पीट किया जाता है और कभी गेहूँ देता है तो चावल नहीं देता या चावल देता है तो गेहूँ नहीं देता। जब ग्राम वासी उसका विरोध करते है तो उसके द्वारा ग्राम वासियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं मार-पीट किया जाता है। आरोप लगाया गया है कि विकास शुक्ला एक राजनैतिक व्यक्ति है। उसके द्वारा कोतमा से मनेन्द्रगढ़ रोड पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर ढाबा भी संचालित किया जा रहा है। इसकी शिकायत कई बार ग्राम वासियों के द्वारा किये जाने पर भी शासकीय अमला द्वारा कोई कार्यवाही नहीं गयी। जिसके कारण उसकी दबंगई और भी बढती जा रही है। कोतमा थाने में दी गयी शिकायत के अनुसार
दिनांक 18 अप्रैल2022 को पुत्र वाहिद पिता मो मजीद राशन लेने गया तो विकाश शुक्ला के द्वारा जो भी व्यक्ति ज्यादा पैसे देते थे, उन्हें पहले राशन दिया जा रहा था। जिसका विरोध करने पर विकास शुक्ला के द्वारा गाली-गलौज करते, कॉलर पकड़कर मार-पीट करने लगा। ग्रामवासियों द्वारा बीच बचाव किया गया। इसी शाम आरोपी फरियादी के घर पहुँच गया और उसकी माँ के साथ भी अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज किया गया और कहा गया कि अपने लड़के को कहना कि अपने मोबाईल से उक्त वीडियो डिलीट कर दे। वरना उसे उसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा । शिकायत मिलने पर पुलिस ने 155 की गयी।
ग्रामीणों की शिकायत की जांच खाद्य विभाग द्वारा भी की गयी। जिसमें ग्रामीणों ने राशन ना मिलने तथा कुछ ने कम मिलने की शिकायत की थी।
कलेक्टर से निवेदन किया गया है कि ग्राम मौहरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर जाँच कराकर विकास शुक्ला के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। कार्यवाही ना होने पर धरना , भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी गयी है। कलेक्टर ने मामले की जांच कोतमा एसडीएम को सौंप दी है।