हिंदी पत्रकारिता दिवस पर क्षेत्र की समस्या को लेकर पत्रकारों ने की आवश्यक बैठक
*सभी पत्रकार बंधु सकारात्मक पत्रकारिता करें= संतोष चौरसिया*
अनूपपुर/कोतमा
जमुना कोतमा हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या 29 मई 2022 दिन रविवार की देर शाम 8 बजे बंकिम बिहार गेस्ट हाउस जमुना कॉलरी में पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है जिसके संयोजक वरिष्ठ पत्रकार संतोष चौरसिया रहे जिसमें क्षेत्र के विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर परिचर्चा की गई एवं क्षेत्र के विकास में मीडिया की भूमिका पर विचार विमर्श किया गया कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह ने सभी पत्रकारों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का मंच संचालन राजेश सिंह ने किया इसके पश्चात वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिवेणी शंकर तिवारी ने क्षेत्र में चल रही समस्या पर अपना उद्बोधन दिया इसके पश्चात सुरेश शर्मा ने अपनी बात रखी धन्यवाद ज्ञापित संतोष चौरसिया ने करते हुए कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर पत्रकारों का एकत्र होकर ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा करना भी इस कार्यक्रम का उद्देश्य है और सभी छोटे बड़े पत्रकार जिन्हें की लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निर्भीक और निष्पक्ष होकर करें और पत्रकारों का इस तरह का सम्मेलन आयोजन प्रति माह आयोजित किए जाते रहेंगे कार्यक्रम के आयोजक संतोष चौरसिया ने आगे कहा कि वर्तमान समय में जहां सोशल मीडिया की दस्तक हो चुकी है वहां पर सभी लोग सकारात्मक पत्रकारिता को बढ़ावा दें और किसी न किसी रजिस्टर संस्था से जुड़कर ही कार्य को करें और उन्होंने सभी उपस्थित पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी जहां कार्यक्रम में जमुना कोतमा क्षेत्र के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से संतोष चौरसिया सुरेश शर्मा राजेश सिंह दिवाकर विश्वकर्मा शैलेश विश्वकर्मा अखिलेश नामदेव राजेश तिवारी मोइन खान प्रेम विश्वकर्मा जमुना रजक दिगंबर शर्मा मदन चौधरी अजय ताम्रकार राजेश तिवारी त्रिवेणी शंकर तिवारी सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे हैं।